मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून यानी आज मुंबई के एक दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी पहले पुणे के देहू स्थित संत तुकाराम महाराज के शिला मंदिर का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वह मुंबई में राजभवन में क्रांतिकारी गैलरी का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मंच पर पीएम मोदी के साथ सीएम ठाकरे और महा विकास आघाडी सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. वहीं मुंबई यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में बीकेसी की ओर जाने वाली कुछ सड़कें बंद रहेंगी जबकि कुछ सड़कों का रूट डायवर्ट किया गया है.


'मुंबई समाचार' के 'द्वीशताब्दी महोत्सव' में भाग लेंगे पीएम मोदी


बता दें कि पीएम मोदी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 'मुंबई समाचार' के 'द्वीशताब्दी महोत्सव' (200 वीं वर्षगांठ समारोह) में भाग लेंगे. इस दौरान बीकेसी कनेक्टर और कुर्ला रज्जाक जंक्शन, एमटीएनएल जंक्शन, प्लेटिना जंक्शन, जियो वर्ल्ड सेंटर की ओर ट्राइडेंट जंक्शन और अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के माध्यम से सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.


कुछ रूटों पर वाहनों का आवागमन किया गया है डायवर्ट


वहीं यातायात अधिकारी ने बताया कि कुछ रूटों पर वाहनों का आवागमन डायवर्ट किया जाएगाय अधिकारी ने कहा कि यातायात नियम शाम चार बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेंगे.


ये भी पढ़ें


महंगाई के बीच मुंबई में अभिभावकों को लगेगा बड़ा झटका, किराए में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेंगे स्कूल बस संचालक


Rape in Mumbai: मुबई में 16 साल की लड़की से रेप करने के दोषियों को मिली 20-20 साल की सजा, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी कर रहे थे