Mumbai News: मुंबई से बीते दिन एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी. दरअसल यहां के वसई रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने अपनी पत्नी की एक्प्रेस ट्रेन के नीचे धकेल कर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने बच्चों को लेकर फरार हो गया था. वहीं ये पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात शख्स की तलाश की और आखिरकार पुलिस ने 37 वर्षीय शख्स को मंगलवार तड़के उसके भिवंडी स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी मेहंदी हसन ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी नूरिनिसा (33) का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और उसने उसके पास वापस आने से इनकार करने दिया था. जिसके बाद मजबूरन उसे ऐसा खौफनाक कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा
पत्नी ने किसी और के साथ रहने के लिए पति का घर छोड़ दिया था
डिप्टी कमिश्नर, पश्चिम रेलवे, सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) संदीप भाजीभाकरे ने बताया कि पेंटिंग का काम करने वाले हसन के मुताबिक उसकी पत्नी ने हाल ही में किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहने के लिए उसका घर छोड़ दिया था, लेकिन वह उसे वापस ले आया था क्योंकि उसके पांच साल और 18 महीने दो बेटे अपनी मां के लिए तड़प रहे थे. लेकिन रविवार को वह फिर छोड़कर चली गई थी. हसन ने बार-बार उसे फोन किया और वापस आने के लिए कहा. जब उसने उसे बताया कि वह वसई रोड स्टेशन पर है, तो वह दोपहर में अपने बच्चों के साथ वहां पहुंचा. नूरीनिसा के घर लौटने से इनकार करने पर दंपति का स्टेशन पर ही विवाद हो गया. सूत्रों ने कहा कि देर शाम तक, दंपतति और बच्चे प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर सोने चले गए. वहीं हसन को लगा कि नूरीनिसा वापस उसे पास नहीं आएगी तो उनसे ट्रेन के नीचे धकेलने की योजना बनाई.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा गया आरोपी
प्लान के मुताबिक हसन ने लगभग 4.10 बजे, नूरिनिसा को जगाया और उसे प्लेटफॉर्म की और ले गया यहां उसने अवध एक्सप्रेस के सामने उसे धक्का दे दिया. इसके बाद उसने अपने बच्चों को जगाया और मौके से फरार हो गया. पूरी घटना वसई रोड स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज ने हसन को ट्रैक करने में मदद की. वह घटना को अंजाम देने के बाद कल्याण के लिए ट्रेन में चढ़ा था और फिर एक ऑटोरिक्शा से भिवंडी पहुंच था. पुलिस ऑटो यूनियनों की मदद लेकर हसन के घर पहुंची. वहीं वसई जीआरपी ने हसन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि दोनों बच्चों को उसके परिवार को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें