Mumbai News: अक्सर लोग अपनी हरकतों से मेट्रो ऑपरेशन (Metro Oprerations) में परेशानी खड़ी करते रहते हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब लोगों की गलती की वजह से मेट्रो परिचालन को रोकना पड़ा है. लेकिन मुंबई (Mumbai) में अब ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है. दरअसल अगर अब मुंबई में किसी ने भी मेट्रो संचालन में बाधा डाली तो उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
मेट्रो के संचालन में बाधा डालने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
बता दें कि मुंबई में अब मेट्रो के संचालन में बाधा डालने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. दरअसल महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशंस कॉरपोरेशन लिमिटेड(Metro Operations Corporation Limited) ने मुंबईकरों को चेतावनी दी है कि मेट्रो के संचालन में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ जेल या जुर्माना या दोनों की दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
क्यों जारी की गई है चेतावनी
बता दें कि दहिसर मेट्रो स्टेशन पर हुई एक घटना के बाद मेट्रो ऑपरेशंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMOCL) को ये चेतावनी जारी करना पड़ी. दरअसल मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि एक शख्स ने प्लेटफॉर्म स्क्रीन का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी जिसके बाद 8 अगस्त को तीन मिनट के लिए ट्रेन संचालन को रोकना पड़ा था. इस घटना की वजह से काफी दिक्कतें भी हुई है. इसी कारण अब मेट्रो संचालन में बाधा डालने वालों को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसलिए अब उन लोगों को संभलकर रहना चाहिए जो अपनी हरकतों की वजह से मेट्रो के संचालन में परेशानी का सबब बनते हैं.
ये भी पढ़ें