Rakhi Sawant Viral Video: हमेशा अपने अतरंगी अंदाज की वजह से सुर्खियों में बनी रहने वाली राखी सावंत ने इस बार कुछ ऐसा कर दिया है ओशिवारा ट्रैफिक पुलिस को उन पर एक्शन लेना पड़ा है. दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने राखी सावंत को बिजी रोड़ पर ट्रैफिक जाम करने की वजह से ई-चालान जारी किया है.  


राखी की वजह से ट्रैफिक हुआ जाम
बता दें कि एक्ट्रेस राखी सावंत हाल ही में मुंबई में स्पॉट की गई थी. इस दौरान उन्होंने काफी बिजी रहने वाली सड़क के बीच में अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी. इस कारण ट्रैफिक जाम हो गया. राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राखी जाम के झाम में फंसे लोगों से कहती नजर आ रही है,” जहां हम खड़े होते हैं, वहीं से लाइन शुरू हो जाती है.” ये कहकर राखी अपनी कार में सवार होकर चली जाती है.



राखी की हरकत ने नेटिजंस को किया नाराज
वहीं राखी का ये अंदाज नेटिजनंस को रास नहीं आया है और सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. कई यूजर राखी सावंत को ‘नौटंकी’ करार देते हुए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को टैग करते हुए लिखा है कि राखी के खिलाफ एक्शन लिया जाए. वहीं एक यूजर ने लिखा, “इस नौटंकी औरत पर केस करो”,एक अन्य ने लिखा, “मुंबई पुलिस को एक्शन लेना होगा और उदाहरण सेट करना होगा.” 




ओशिवारा ट्रैफिक पुलिस ने राखी को भेजा ई-चालान
बता दें कि अंधेरी-लोखंडवाला ओशिवारा सिटीजन्स एसोसिएशन द्वारा ट्विटर पर क्लिप पोस्ट की गई थी. जिसके बाद, मुंबई पुलिस ने जवाब दिया कि वे इस मामले को देखेंगे. ओशिवारा ट्रैफिक डिवीजन के वरिष्ठ निरीक्षक दिलीप भ-ओसले ने कहा, "हमने यातायात में बाधा उत्पन्न करने के लिए वाहन के खिलाफ चालान जारी किया है."


ये भी पढ़ें


Mumbai Crime News: महिलाओं की इंस्टाग्राम DP से अश्लील वीडियो बना लेता था गुजरात का युवक, सेक्सटॉर्शन के आरोप में गिरफ्तार


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज कितना हुआ बदलाव? लेटेस्ट रेटलिस्ट यहां करें चेक