Mumbai Road Accident: मुंबई के गोरेगांव (पूर्व) में सड़क हादसे में एक 37 वर्षीय महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला शुक्रवार दोपहर को अपने दो बेटों को स्कूल छोड़ने के बाद घर लौट रही थी. इसी दौरान वह एक तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में आ गई. इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई.


ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार


वहीं 40 वर्षीय चालक को तेज स्पीड और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण आईपीसी की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. दर्दनाक घटना गोरेगांव (पूर्व) के ईरानीवाड़ा में जीएम लिंक रोड पर दोपहर करीब 1.15 बजे हुई. 37 वर्षीय मृतका कुंजन ठक्कर गोरेगांव (पूर्व) के पांडुरंग वाडी की निवासी थी. उसके पति जितेंद्र ठक्कर ने मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है.


महिला अपने बेटों को स्कूल छोड़कर घर लौट रही थी


जानकारी के मुताबिक कुंजन अपने 11 साल से कम उम्र के बेटों को स्कूल छोड़ने के बाद स्कूटर से घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान एक स्कूल बस भी बच्चों को स्कूल छोड़ कर लौट रही थी. डिंडोशी पुलिस ने कहा कि सड़क के एक ही तरफ जा रही स्कूल बस ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना कैसे हुई. पुलिस ने कहा कि उन्हें पास में कुंजन का हेलमेट मिला है. महिला को दुर्घटना में अंदरूनी चोटें आईं थीं. अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में आज भी बरसेंगे बादल, 19 जून से होगी सीजन की पहली भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट


Petrol Diesel Price in Mumbai: मुंबई में पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी, जानिए क्या हैं 1 लीटर तेल की कीमत?