Mumbai News: मुंबई के रेस्टोरेंट और होटलों में अब स्टील के टिफिन में हो सकती है फूड डिलीवरी, BMC प्रस्ताव लाने की बना रही योजना
सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह खत्म करने के लिए बीएमसी एक प्रस्ताव लाने जा रही है. इसके मुताबिक रेस्टोरेंट या होटलों में स्टील के टिफिन में फूड डिलीवरी की जा सकती है.
Mumbai News: मुंबई के होटलों और रेस्टोरेंट से अब टेकअवे या फूड की होम डिलीवरी के लिए स्टील के टिफिन का इस्तेमाल किया जा सकता है. दरअसल बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की योजना के अनुसार, मुंबईवासियों को स्टील के टिफिन बॉक्स में भोजन की डिलीवरी मिलने की संभावना है. हालांकि इन स्टील के टिफिन बॉक्स को तुरंत रेस्तरां में लौटाना भी होगा. गौरतलब है कि ऐसा प्लास्टिक बैन को मजबूत करने और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने के प्रयास के तौर पर किया जा सकता है.
सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले होटलों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि बीएमसी ने उन होटल और रेस्टोरेंट मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है, जो अपने रोज के बिजनेस के लिए टेकअवे और डिलीवरी के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल अब भी कर रहे हैं. गौरतलब है कि आने वाले सप्ताह में, नागरिक निकाय अन्य ऑप्शन का पता लगाने के लिए मुंबई के होटल मालिकों के एसोसिएशन के साथ भी बैठक करने पर विचार कर रही है जिसमें प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने के लिए एक रोड मैप तैयार किए जाने की संभावना है.
बीएमसी स्टील टिफिन बॉक्स का प्रस्ताव ला रही है
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ नागरिक अधिकारी ने कहा कि, “बीएमसी रेस्तरां मालिकों के लिए स्टील टिफिन बॉक्स जैसे विकल्पों का प्रस्ताव ला रही है. यह रेस्टोरेंट के लिए वनटाइन इंवेस्टमेंट है. वहीं कटलरी के ऑप्शन भी प्रस्तावित किए जाएंगे,"वहीं अधिकारी ने कहा कि पॉलीथिन बैग, सिंगल यूज प्लास्टिक टिफिन और फूड डिलीवरी में पैकेजिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एल्युमिनियम फॉयल घरेलू कचरे या सड़कों पर नालियों में जमा हो जाती है. गौरतलब है कि वर्तमान में, महाराष्ट्र में प्लास्टिक पैकेजिंग पॉलिथीन बैग, प्लास्टिक कंटेनर, चम्मच, कप और स्ट्रॉ के इस्तेमाल पर पूरी तरह बैन है.
ये भी पढ़ें