BEST Buses Concession for Private School Students: पहले BEST की बसों में सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को ही कंसेशन मिलता था लेकिन अब प्राइवेट स्कूलों और जूनियर कॉलेजों मे पढ़ने वाले छात्र भी बेस्ट की बसों कंसेशन का लाभ उठा सकेंगे. दरअसल इस संबंध में सीएम उद्धव ठाकरे ने आदेश जारी किया था. जिसके बाद बेस्ट प्रशासन द्वारा प्राइवेट इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले छात्रों को बसों में छूट देने का फैसला किया है. यानी अब मुंबई के सभी स्कूलों के छात्रों को बेस्ट की बसों में सफर के दौरान रियायत मिलेगी,


किस कक्षा के छात्रों के लिए कितने का बन सकता है पास


वहीं बेस्ट के मुताबिक पांचवीं कक्षा तक के छात्रों को 200 रुपये का कंसेशन दिया जाता है. वहीं छठी से 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को 250 रुपये की छूट और ग्याहरवीं व बारहवीं के छात्रों को 350 रुपये का बस पास लेकर सफर की अनुमति दी जाती है. बेस्ट का बस पास छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं. बेस्ट ने स्टूडेंट्स से पास लेने के डिपो में आने की बजाय ऑनलाइन ही अप्लाई करने के ले कहा है.


छात्रों को कंसेशन मिलने से अभिभावक खुश


गौरतलब है कि इस साल मुंबई में 3 लाख 41 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा पास की है. वहीं कई लाख स्टूडेंट्स प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं. वहीं बेस्ट द्वारा सभी छात्रो को कंसेशन दिए जाने से अभिभावक भी काफी खुश है. दरअसल पिछले दो साल से स्कूल बंद होने की वजह से बस नहीं चल रही थी. इस वजह से बस चालको को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था. ऐसे में अब जब दोबारा बस सेवा शुरू हुई है तो हजारों रुपये मेंटेनेंस में खर्चा होनो की वजह से स्कूल बस असोसिएशन ने किराएं में 20 से 25 फीसदी का इजाफा कर दिया था.


ये भी पढ़ें


Mumbai University Admission 2022: मुंबई के डिग्री कॉलेजों में एडमिशन के लिए इस तारीख को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट, अभी भी कर सकते हैं अप्लाई


Heart Attacks in Mumbai: मुंबई में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों में बढ़ोतरी, डराने वाले हैं बीएमसी के आंकड़े