Mumbai News: मुंबई में भारी बारिश के बाद आज खिली धूप, कई दिनों बाद समुद्र के किनारे भी हुए गुलजार
Mumbai Beach News: मुंबईवासियों को आज भारी बारिश से राहत मिली है. आज शहर में कई दिनों बाद धूप निकली है इसी के साथ शहर के समुद्र बीच भी काफी दिनों बाद लोगों से गुलजार नजर आ रहे हैं.
![Mumbai News: मुंबई में भारी बारिश के बाद आज खिली धूप, कई दिनों बाद समुद्र के किनारे भी हुए गुलजार Mumbai News: Sunshine today after heavy rain in Mumbai, after many days the beach was also seen buzzing Mumbai News: मुंबई में भारी बारिश के बाद आज खिली धूप, कई दिनों बाद समुद्र के किनारे भी हुए गुलजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/c79e36d14ed6ee52414fdcdddca1c8421657950315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Beach News: मुंबई शहर में दो सप्ताह की लगातार बारिश के बाद, शनिवार को आखिरकार सूरज देवता ने दर्शन दिए. सुबह से ही मुंबईकर समुद्र तटों पर अपने वीकेंड को इंजॉय करते नजर आ रहें हैं. दरअसल शहर में फिलहाल कोई रेड या ऑरेंज अलर्ट नहीं है. इसी बीच भारी बारिश ने शहर को पेयजल सप्लाई करने वाली सात झीलों में पानी के भंडार को भी 75 फीसदी तक बढ़ा दिया है
7 जुलाई को बीएमसी ने समुद्र बीच बंद करे का आदेश जारी किया था
बता दें कि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने 7 जुलाई को एक आदेश जारी किया था. इस आदेश में एहतियात के तौर पर भारी बारिश के दिनों में समुद्र बीचो पर लोगों की एंट्री को प्रतिबंधित कर दिया गया था. दरअसल इस साल कई लोगों के डूबने की घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया था. आदेश के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा ऑरेंज और रेड अलर्ट की अवधि के दौरान, समुद्र तट केवल सुबह 6 से 10 बजे के बीच आम जनता के लिए खुले रहेंगे. वहीं अब जब आज ऑरेंज और रेड अलर्ट नहीं है तो शहर के समुद्र बीच एक बार फिर लोगों से गुलजार हो गए हैं.
भारी बारिश से मुंबई की दो झीलें हुई ओवरफ्लो
इधर भारी बारिश के चलते शहर को पानी की सप्लाई करने वाली 7 झीलों में से दो मोदक सागर और तानसा में पहले से ही ओवरफ्लो हैं. वहीं तुलसी झील के पास 95 प्रतिशत से अधिक स्टॉक हो गया है. शुक्रवार तक, पानी का स्टॉक 2021 और 2020 में क्रमशः 17 प्रतिशत और 26 प्रतिशत की तुलना में 75 प्रतिशत तक पहुंच गया.
सात झीलों की कुल क्षमता 14.47 लाख मिलियन लीटर है
बता दें कि सात झीलों की कुल क्षमता 14.47 लाख मिलियन लीटर है. अगर बरसात के मौसम (30 सितंबर) के अंत में सभी झीलों उनकी 100 फीसदी क्षमता तक भर जाती हैं, तो शहर को निर्बाध जल आपूर्ति मिलेगी. गौरतलब है कि शहर में अब तक 1,378 मिमी बारिश हुई है, जबकि मौसमी औसत 2,200 मिमी है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)