Mumbai News: मुंबई (Mumbai)  और पालघर (Palghar) जिले में पानी की सप्लाई करने वाले कम से कम दो बांध - मोदक सागर (Modak Sagar) और तानसा (Tansa) अपने जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण ओवरफ्लो होने लगे हैं. ये जानकारी गुरुवार को एक अधिकारी ने दी.


क्षमता से ज्यादा भर गए हैं दोनों बांध
जिला कलेक्टर माणिक गुरसाल ने कहा कि मोदक सागर और तानसा बांध क्षमता से ज्यादा भर गए हैं और पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश के कारण ओवरफ्लो हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि मोदक सागर बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं और 239.13 क्यूमेक पानी छोड़ा गया है. इसी तरह तानसा झील गुरुवार रात 8 बजकर 50 मिनट पर ओवरफ्लो होने लगी जिसके बाद झील के कुल 38 गेट में से 9 गेट को रात 9 बजकर 50 मिनट तक खोल दिए गए और 281.38 क्यूमेक पानी छोड़ा गया है.कलेक्टर ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा गया है क्योंकि तानसा बांध जल्द ही ओवरफ्लो हो सकता है.



मुंबई को पेयजल की आपूर्ति करता है तानसा बांध
बता दें कि 19वीं शताब्दी के अंत में निर्मित, तानसा बांध तीसरा सबसे बड़ा डैम है जो भाटसा और ऊपरी वैतरणा बांधों के बाद राज्य की राजधानी को पीने के पानी की सप्लाई करता है. गौरतलब है कि मुंबई शहर को पेयजल की आपूर्ति सात झीलों ऊपरी वैतरणा, मोदक सागर, तानसा, मध्य वैतरणा, भातसा, विहार और तुलसी झीलों से होती है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबईवासियों के लिए राहत की खबर, आज पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, जानिए- क्या है लेटेस्ट कीमत


Mumbai Rain Memes: मुंबई में भारी बारिश के बीच सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़, मैथ टीचर से लेकर ट्रेनों के हालात पर ली जा रही चुटकी