Watch: मुंबई की सड़क पर भीड़ ने 'इन दा गेट्टो' सॉन्ग पर दी जबरदस्त परफॉर्मेंस, Viral हो रहा वीडियो
मुंबई की सड़कों पर एक गाने पर भीड़ के थिरकने की वीडियो काफी वायरल हो रही है. खास बात ये है कि इस वीडियो को पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की है.
Flash Mob in Mumbai: दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में फ्लैश मॉब आम हैं. फिलहाल सोशल मिडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें भीड़ मुंबई की सड़कों पर पॉपुलर गीत 'इन दा गेटो' पर थिरकती नजर आ रही है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दी है.
बता दें कि मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे द्वारा ट्विटर पर ये वीडियो पोस्ट किया गया है. पुलिस आयुक्त ने वीडियो पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा है, "नरीमन पॉइंट टुडे, मुंबईकर्स."
वीडियो में भीड़ की सड़कों पर इंजॉय करते देखे जा सकते हैं
वीडियो में भीड़ को मुंबई की सड़कों पर जे बल्विन और स्क्रीलेक्स के गाने की धुनों का आनंद लेते हुए और उनके डांस स्टेप्स को उसी के साथ सिंक करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में लाउडस्पीकर और एक ट्राइपॉड-माउंटेड कैमरा भी देखा जा सकता है.
फ्लैश मॉब देखने आए कई लोगों को खड़े भी देखा जा सकता है. कुछ लोग फ्लैश मॉब के आगे साइकिल चलाते हुए नजर आते हैं, लेकिन ये डांसर जरा भी विचलित नहीं होते हैं. वे अपने परफॉरमेंस को ही इंजॉय करते नजर आते हैं.
यूजर कर रहे वीडियो की सराहना
वीडियो को काफी सराहना मिल रही है. एक यूजर ने लिखा, 'सर, आपके रिटायर होने के बाद लोग संडे स्ट्रीट की मस्ती को मिस करेंगे... कमाल का वीडियो.' एक अन्य यूजर ने लिखा, "अद्भुत! भारत के सबसे बड़े बिजनेस हब में मानसून की सुबह का अविश्वसनीय जादू जहां युवा अपना रविवार संगीत और नृत्य के साथ मनाते हैं!"
वीडियो को मिल चुके हैं 18 सौ से ज्यादा लाइक्स
वीडियो को अब तक 86,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और 1,800 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें