Mumbai Traffic Police Advisory: मुंबई में आज VVIP मूवमेंट की वजह से कई जगहों पर लग सकता है जाम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
मुंबई में आज भी वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से ट्रैफिक की स्पीड धीमी रहेगी. इसे लेकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है.
Mumbai Traffic Police Advisory: मुंबईवासियो को आज कई रूट्स पर ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) और यातायात धीमा रहने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि पूर्व निर्धारित वीवीआईपी (VVIP) मूवमेंट की वजह से गुरुवार को वाहनों की आवाजाही धीमी रहने की संभावना है. इसे लेकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एडवाइजरी भी जारी की है.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
मुंबई ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में लिखा गया है कि, “ मुंबई में 4 अगस्त को पहले से निर्धारित VVIP शेड्यूल की वजह से दक्षिण मुंबई में एनसीपीए के बीच वाशी, पूर्वी फ्रीवे और एनसीपीए से दिंडोशी तक पश्चिमी एक्सप्रेसवे पर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच और दोपहर 3 से 8 बजे के बीच यातायात धीमा होने की उम्मीद है.” इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी कि वे एडवाइजरी के मुताबिक ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
बुधवार को भी VVIP मूवमेंट के चलते ट्रैफिक रहा प्रभावित
बुधवार को भी मुंबई में वीवीआईपी आवाजाही से यातायात प्रभावित रहा. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों को सतर्क करने के लिए ट्विटर अकाउंट पर एक एडवाइजरी पोस्ट की थी. जिसमें कहा गया था कि,“पूर्व-निर्धारित वीवीआईपी यात्रा के कारण, सांताक्रूज हवाई अड्डे, WEH से मालाबार हिल के बीच सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक और मालाबार हिल से रीगल सर्कल के बीच दोपहर 12:30 बजे से शाम 6 बजे तक यातायात धीमा रहने की संभावना है.”
ये भी पढ़ें