Mumbai College First Merit List: मुंबई के टॉप कॉलेजों ने डिग्री एडमिशन के लिए जारी की पहली मेरिट लिस्ट, जानिए- कितनी रही Cut-offs
मुंबई के टॉप कॉलेजों ने डिग्री एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि इस बार पिछले साल के मुकाबले कट-ऑफ में भारी गिरावट देखी जा रही है.
Mumbai College First Merit List: मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) द्वारा पहले जारी किए गए एडमिशन शेड्यूल का पालन करते हुए, बुधवार को शहर के ज्यादातर कॉलेजों ने डिग्री एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी. गौरतलब है कि, सभी कॉलेजों में कट-ऑफ स्कोर में पिछले साल की तुलना में काफी गिरावट देखी गई है. दरअसल पिछले साल हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) परीक्षा में औसत स्कोर काफी ज्यादा था.
सेंट जेवियर्स कॉलेज में पहली मेरिट लिस्ट में BA का कट ऑफ 92 फीसदी है
बता दे कि सेंट जेवियर्स कॉलेज में बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) कोर्स के लिए पहली मेरिट लिस्ट का कट-ऑफ स्कोर 92 फीसदी है, जो पिछले साल 98 फीसदी था. वहीं बीएससी (बायोलॉजिकल) और बीएससी (नॉन-बायोलॉजिकल) के मामले में; कट-ऑफ स्कोर क्रमशः 82.33 प्रतिशत और 82.17 प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष दोनों के 92 प्रतिशत से कम है. शहर के अन्य कॉलेजों जैसे डी जी रूपारेल कॉलेज, रामनारायण रुइया कॉलेज, विल्सन कॉलेज और आर ए पोदार कॉलेज में भी ऐसी ही स्थिति है.
रुइया कॉलेज में BA के लिए पहली मेरिट लिस्ट में कट-ऑफ 89.33 प्रतिशत है
रुइया कॉलेज में, बीए के लिए पहली मेरिट सूची का कट-ऑफ स्कोर पिछले साल के 96.2 प्रतिशत से गिरकर 89.33 प्रतिशत हो गया है. वहीं कॉमर्स के लिए सबसे अधिक मांग वाले आर ए पोदार कॉलेज में, ट्रेडिशनल बीकॉम कट-ऑफ पिछले साल 96.6 प्रतिशत से गिरकर इस साल 92.33 फीसदी हो गया है.
कम कट-ऑफ के पीछे क्या है वजह?
वहीं टीओई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस साल पहली मेरिट लिस्ट में कट-ऑफ कम करने की वजह पर रुइया कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ अनुश्री लोकुर ने कहा “यह कारकों के संयोजन का परिणाम है, इसमें सबसे महत्वपूर्ण इस वर्ष एचएससी परीक्षा का कम उत्तीर्ण प्रतिशत है. इसके अलावा, आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के छात्र इस साल आवेदकों से गायब हैं, क्योंकि वे अभी भी अपने रिजल्ट घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि इससे उन सूचियों में कट-ऑफ स्कोर में उछाल आ सकता है, जिन्हें एडमिशन के बाद के चरण में घोषित किया जाएगा, जब अन्य बोर्ड के छात्र आवेदन करना शुरू करेंगे.
इस साल HSC परीक्षा का कितना रहा था पासिंग प्रतिशत
बता दें कि इस साल एचएससी परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.22 प्रतिशत था, जो पिछले साल के 99.63 प्रतिशत से काफी कम है. वहीं 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक स्कोर करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में भी इस साल गिरावट आई है. बता दें कि यह पिछले वर्ष के 91,420 से गिरकर इस वर्ष 10,040 ही रही.
वैसे बपिछले साल, कोविड -19 महामारी के बीच, बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी और परिणाम बिना परीक्षा के घोषित किया गया था. इससे स्कोर भी बढ़ गए थे. वहीं इस बार, छात्रों ने दो साल ऑनलाइन लर्निंग के बाद ऑफलाइन मोड परीक्षा दी थी, जिसका असर अंकों पर पड़ा.
ये भी पढ़ें
Mumbai New Police Commissioner: विवेक फनसालकर बने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर, आज संभालेंगे कमान