Mumbai News: टूरिस्ट मात्र 150 रुपये का टिकट लेकर कर सकते हैं मुंबई दर्शन, BEST ने शुरू की है ये खास बस सर्विस
BEST Ho-Ho Bus: मुंबई में BEST ने टूरिस्टों के लिए हो-हो बस सेवा शुरू की है. इस बस में 150 रुपये का टिकट लेकर यात्री मुंबई का दर्शन कर सकते हैं.
Mumbai BEST Ho-Ho Bus: : बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) अंडरटेकिंग ने मुंबई आने वाले टूरिस्टों के लिए खास एयरकंडीशंड बस सर्विस शुरू की. गौरतलब है कि BEST ने 8 अगस्त से एक नई हॉप ऑन-हॉप ऑफ (हो-हो) एयरकंडीशंड बस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. बेस्ट की एक रिलीज में कहा गया है कि इन बसों की डेली सर्विस प्रतिष्ठित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से शुरू होगी और प्रति व्यक्ति 150 रुपये टिकट होगा.
हो-हो बसों का टाइमिंग क्या होगा?
बता दें कि बेस्ट ने रविवार को अपनी 75 वीं वर्षगांठ मनाई थी. इस दौरान कहा गया कि नई हॉप ऑन-हॉप ऑफ (हो-हो) एयरकंडीशंड बस सेवा म्यूजियम, गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, बाबुलनाथ, पेडर रोड, हाजी अली, रेस कोर्स, धोबी घाट (महालक्ष्मी स्टेशन के पास) और रानी बाग से होकर जाएगी. बस सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक पर्यटकों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से हर एक घंटे में चलाई जाएंगी. इस बस का पर्यटक शुल्क 150/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
किसी स्थान पर उतरकर उसी किराए में आगे जा सकेंगे
बता दें कि बेस्ट ने आम लोगों को मुंबई दिखाने के लिए लंदन की तर्ज पर 'होप ऑन-होप ऑफ' बस सेवा शुरू की थी. इस बस सेवा को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद एक बार फिर इसे शुरू किया गया है. बता दें कि बेस्ट द्वारा रविवार को शुरू की गई हो-हो बस सेवा की खासियत ये है कि अगर कोई पर्यटक किसी स्थान पर उतरकर आराम करना चाहता है या समय बिताना चाहता है तो उसके लिए उसी किराए में दूसरी बस से आगे जाने की सुविधा होगी.
ये भी पढ़ें