Mumbai-Pune Pragati Express: मुंबई-पुणे के बीच 25 जुलाई से एक बार फिर प्रगति एक्सप्रेस (Pragati Express) दौड़ेगी. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले बढ़ने के बाद इस ट्रेन की सर्विस को स्थगित कर दिया था. लेकिन अब जब महामारी की स्थिति काफी हद तक सुधर चुकी है तो फिर से इस ट्रेन को चलाने का फैसला किया गया है.


प्रगति एक्सप्रेस ट्रेन की छत और खिड़कियों को सजाया गया है


बता दें कि फिर से दौड़ने की तैयारी कर रही विस्टाडोम कोच वाली मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस ट्रेन की छत और खिड़कियां काफी सुंदर ढंग से सजाई गई हैं. वहीं ट्रेन के संबंध में मध्य रेलवे ने कहा कि मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच के साथ ही एलएचबी (लिंक हाफमैन बुश) डिब्बों को भी जोड़ा गया है. गौरतलब है कि इसेस पहले डेक्कन क्वीन और डेक्कन एक्सप्रेस को भी मुंबई-पुणे मार्ग पर चलाया जा चुका है. अब इस कड़ी में विस्टाडोम कोच वाली प्रगति एक्सप्रेस तीसरी ट्रेन होगी. हालांकि मध्य रेलवे की ये चौथी ट्रेन है क्योंकि इससे पहले मुंबई-मडगांव के बीच भी विस्टाडोम कोच वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई है.


क्या है विस्टाडोम कोच?


बता दें कि विस्टाडोम कोच में लगाई गई सीटों की खासियत ये है कि वे 180 डिग्री तक घूम सकती हैं. इसमें शीशे की बड़ी-बड़ी विंडो हैं और इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री बाहर का खूबसूरत नजारे का दीदार कर सकते हैं. इसके साथ ही विस्टाडोम कोच में यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा भी दी गई है. यात्री ध्यान दें कि ये ट्रेन पुणे से सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और चार घंटे बाद यानी 11 बजकर 25 मिनट पर मुंबई स्टेशन पर पहुंचेगी.


ये भी पढ़ें


Mumbai Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 284 नए मामले दर्ज, 2 की हुई मौत, TPR बढ़कर 4% हुआ


Mumbai News: मुंबई में भारी बारिश ने बढ़ाई मौसमी बीमारियां, स्वाइन फ्लू और गैस्ट्रो के मरीज अस्पतालों में बढ़े