Mumbai News: नवी मुंबई पुलिस के विभाग में शामिल हुआ दो महीने का Labrador Retriever, जल्द केस सुलाझने में करेगा मदद
नवी मुंबई पुलिस ने एक लैब्राडोर रिट्रीवर खरीदा है. ये कुत्ता दो महीने का है और इसे छ महीने का होते ही क डॉग ट्रेनिंग सेंटर में विस्फोटकों को सूंघने की ट्रेनिंग दी जाएगी.
Mumbai News: पुलिस डिपार्टमेंट में खोजी कुत्ते काफी अहम होते हैं. इन कुत्तों की मदद से पुलिस कई ब्लाइंड केस को सॉल्व कर चुकी है. यहीं वजह है कि पुलिस विभाग समय-समय पर अच्छी नस्ल के कुत्ते खरीदता रहता है और फिर उन्हें ट्रेंड किया जाता है. इसी कड़ी में नवी मुंबई पुलिस ने एक दो महीने का लैब्राडोर रिट्रीवर (Labrador Retriever) खरीदा है. इस कुत्ते को बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) के लिए एक खोजी कुत्ते के रूप में ट्रेंड किया जाएगा.
रैम्बो को जल्द दी जाएगी ट्रेनिंग
नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार सिंह ने पीले रंग के कुत्ते को 'रैम्बो' नाम दिया है. छह महीने का होते ही रेम्बो एक डॉग ट्रेनिंग सेंटर में विस्फोटकों को सूंघने का प्रशिक्षण लेगा. रेम्बो ने खोजी कुत्ते वीरू की जगह ली है. दरअसल वीरू की दिसंबर 2017 में मौत हो गई थी.
BDDS स्कवॉड में जैक और सिम्बा है दो ट्रेंड लैब्राडोर
वर्तमान में, BDDS स्कवॉड में जैक और सिम्बा नाम के दो प्रशिक्षित लैब्राडोर हैं.बीडीडीएस के पुलिस निरीक्षक संतोष केन ने बताया कि चार पैरों वाला नया रंगरूट 4 मई को पैदा हुआ था और उसे एक पालतू जानवर की दुकान पर बेचा जा रहा था. लेकिन नवी मुंबई पुलिस ने इसे खरीद लिया और अब इसे खोजी कुत्ते के तौर पर तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें