Criminals in Mumbai: मुंबई में मानखुर्द उपनगरीय क्षेत्र के शिवाजी नगर में दो व्यक्तियों को तीन पिस्तौल एवं 14 कारतूस कथित रूप से रखने को लेकर गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात को ऑटोरिक्शा चालक हकीउल्लाह खान (33) और कपड़ा दुकानदार आरिफ सैयद (34) को धारवी से पकड़ा.


यूपी के जौनपुर से हथियार खरीदा करते थे आरोपी


अधिकारी ने बताया कि सैयद को खेप देने के लिए खान रफीक नगर इलाके में पहुंचा था, उस समय दोनों को पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार आरोपी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रास्ते जौनपुर से हथियार खरीदा करते थे और संदेह है कि उन्होंने कई बार यहां उनकी आपूर्ति की.


मामले में अभी और गिरफ्तारियां होने की संभावना


शिवाजी नगर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक नवनाथ काले ने कहा, ‘‘ इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है, क्योंकि हम उन लोगों को पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें अतीत में आरोपियों ने हथियार पहुंचाए. दोनों को हथियार कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. ’’


यह भी पढ़ें-


Mumbai News: 2000 रूपए के जाली नोट रखने के आरोपी जमानत अर्जी खारिज, जानिए कैसे पकड़ी गई थी इसकी करतूत


Mumbai Corona Update: मुंबई में लगातार 8वें दिन 300 से कम दर्ज हुए कोरोना के मामले, जानिए शहर की ताजा स्थिति क्या है