Mumbai Viral Video: पिछले कुछ दिनों से, मुंबई के साथ-साथ महाराष्ट्र के कई अन्य हिस्सों में भारी बारिश हो रही है.  भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शहर और उसके उपनगरों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. वहीं बारिश के साथ इन दिनों शहर के समुद्री बीच पर लोगों के डूबने के वीडियो की भी सोशल मीडिया पर काफी बाढ़ आई हुई है. हालांकि वायरल हो रहे कुछ वीडियो पुराने हैं और मुंबई के ताजा हालात नहीं दिखाते हैं. फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो महिलाएं समुद्री बीच पर उठ रही तेज लहरों के बहाव में बहती नजर आ रही है. ये वीडियो काफी विचलित करने वाला है. हालांकि मुंबई की बांद्रा पुलिस का कहना है कि बीच पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.


बांद्रा पुलिस ने क्या कहा?
फैक्ट चेक वेबसाइट बूम लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक बांद्रा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर राजेश देवरे ने वायरल वीडियो को कहीं और का बताया है. उन्होंने कहा कि वीडियो मुंबई के बांद्रा बीच का नहीं है और ना ही वहां पर ऐसी कोई घटना हुई है.


वायरल वीडियो में दो महिलाएं तेज लहरों में बहती नजर आती हैं


बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच पर काफी संख्या में लोग मौजूद हैं और इस दौरान समुद्र में काफी ऊंची-ऊंची लहरे भी उठ रही है. तभी अचानक से एक बड़ी से लहर आती है और दो महिलाओं को अपने साथ बहा ले जाती है. वहां मौजूद एक शख्स महिलाओं को बचाने के लिए दौड़ता भी है लेकिन तब तक महिलाएं लहरों के बहाव में दूर तक चली जाती है. वीडियो में लोगों के चीखने-पुकारने की भी आवाजें सुनाई देती हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को बताया जा रहा मुंबई के बांद्रा बीच का


सोशल मीडिया सहित कई लोकल चैनलों ने इस घटना को मुंबई के बांद्रा बीच का बताया है, वायरल हो रहे वीडियो को हिंदी में कैप्शन दिया गया है, "मुंबई के बांद्रा समुद्र तट पर समुद्र की लहरों के साथ खेलना दो महिलाओं के लिए घातक साबित हुआ, क्योंकि हाईटाइड ने उन्हें समुद्र में खींच लिया, जिससे उनकी जान चली गई."



क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई


बूम की रिपोर्ट के मुताबिक ओमान से कई समाचार रिपोर्टें मिलीं हैं जिसमें कहा गया है कि वीडियो ओमान में ढोफ़र गवर्नरेट में अल-मुगसैल समुद्र तट का है, जहां पांच लोगों के एक परिवार के दो लोग 10 जुलाई को तेज लहरों की चपेट में आकर बह गए थे. अबू धाबी स्थित समाचार आउटलेट, एरेम न्यूज ने वेदर ओमान हैंडल द्वारा एक ट्वीट साझा किया, जिसमें वही वीडियो था.


ये भी पढ़े


Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश से कई इलाकों में हुए बाढ़ जैसे हालात, कई जगहों पर लगा ट्रैफिक जाम


Mumbai News: बॉम्बे HC ने कहा- किसी वर्किंग मां को करियर और बच्चे के बीच चुनाव करने के लिए नहीं कहा जा सकता