Mumbai News: सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्थानीय निकाय चुनावों (local Body Polls) में 27% तक ओबीसी (OBC) कोटा की अनुमति दी जा चुकी है. जिसके बाद अब राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने मुंबई (Mumbai) सहित 14 नगर निगमों में ओपन कैटेगरी Electoral वार्डों में ओबीसी कोटा को समायोजित करने के लिए लॉटरी कार्यक्रम की घोषणा की है.
कब होगा लॉटरी कार्यक्रम
कार्यक्रम के मुताबिक लॉटरी 29 जुलाई को होगी. वहीं 30 जुलाई से 2 अगस्त के बीच सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी. फाइनल रिजर्वेशन 5 अगस्त को पब्लिश किया जाएगा. बता दें कि लॉटरी में, ओबीसी वर्ग के लिए लॉट चुनने के अलावा, दोनों में 50% सीटें महिलाओं के लिए ओपन और ओबीसी कैटेगरी में भी निर्धारित की जाएंगी.
किस कैटेगिरी के लिए कितनी सीटें होंगी
गौरतलब है कि बीएमसी में 27% वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित होंगे. कोटा 236 में से 63 सीटों पर लागू होगा. सामान्य वर्ग की 156, अनुसूचित जाति के लिए 15 सीट और अनुसूचित जनजाति के लिए एक सीट आरक्षित होगी. वहीं बंठिया आयोग के अनुसार (जिसकी रिपोर्ट पर शीर्ष अदालत ने कोटा दिया था) बीएमसी क्षेत्र में ओबीसी का अनुपात 27.7% है. आयोग ने 2011 की जनगणना के अनुसार बीएमसी क्षेत्र में अनुसूचित जातियों के अनुपात को 6.5% और अनुसूचित जनजातियों को 1% आबादी के रूप में सूचीबद्ध किया है.
मुंबई के अलावा और कहां OBC कोटा सीटों की लॉटरी होगी?
बता दें कि मुंबई के अलावा, नवी मुंबई, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, कोल्हापुर, ठाणे, उल्हासनगर, नासिक, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, सोलापुर, अमरावती, अकोला और नागपुर के नगर निगमों में ओबीसी कोटा सीटों की लॉटरी होगी.
ये भी पढ़ें