Mumbai News: सफर को और आसान बनाने के लिए पश्चिमी रेलवे चलाएगा 8 AC ट्रेनें, जानें- कब होगी शुरुआत?
मुंबई में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को पश्चिमी रेलवे सौगात देने वाला है. दरअसल रेलवे की 8 अगस्त से आठ एसी ट्रेनें चलाने की योजना है.
![Mumbai News: सफर को और आसान बनाने के लिए पश्चिमी रेलवे चलाएगा 8 AC ट्रेनें, जानें- कब होगी शुरुआत? Mumbai News: Western Railway is starting 8 AC trains for passengers, know when the service will start Mumbai News: सफर को और आसान बनाने के लिए पश्चिमी रेलवे चलाएगा 8 AC ट्रेनें, जानें- कब होगी शुरुआत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/d3271949806151e63c4aad926feea8f01657709693_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: पश्चिमी रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए और सफर को ज्यादा आसान बनाने के लिए नित नई शुरूआत की जा रही है. इसी कड़ी में अब मांग बढ़ने के चलते पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा 8 अगस्त से वातानुकूलित ट्रेनों यानी एसी ट्रेनों की (AC Trains) की आठ और सेवाएं शुरू किए जाने की संभावना है. यानी यात्रियों के लिए और एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी. गौरतलब है कि वर्तमान में 40 ट्रेनें सप्ताह के दिनों में पश्चिम रेलवे पर और 32 रविवार को चलती हैं.
कहां से चलाई जाएंगी एसी ट्रेनें
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, "पांचवें रेक को सर्विस में पेश किया जाएगा, जिससे हमें आठ और एसी ट्रेन चलाने की अनुमति मिल जाएगी." सुबह के बिजी टाइमिंग में विरार से सुबह साढ़े सात बजे और बोरीवली से सुबह नौ बजकर 48 मिनट पर सेवाएं होंगी. वहीं शाम के व्यस्त समय में चर्चगेट से शाम 6.35 बजे एक सेवा संचालित की जाएगी.
एसी कोच का कितना है किराया
गौरतलब है कि यात्रा टिकटों के किराए में 50% की कमी के कारण मई के बाद से यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है।अप्रैल में 22,000 की तुलना में जुलाई में प्रति दिन औसत सवारियां 46,800 दर्ज की गई हैं. वहीं जुलाई में औसत प्रति ट्रेन में यात्रियों की भीड़ अप्रैल के 1,102 की तुलना में 1,515 रही है. बता दें कि 5 किमी की दूरी के लिए एसी कोच में न्यूनतम किराया 35 रुपये और प्रथम श्रेणी के लिए 25 रुपये है. वहीं 8 और एसी ट्रेनें शुरू हो जाने के बाद यात्रियों का सफर काफी सुविधाजनक हो जाएगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)