Vande Bharat Express: अब वंदे भारत एक्सप्रेस से मुंबई से गांधीनगर पहुंचने में लगेगा और कम समय, वेस्टर्न रेलवे ने बदल दिया है टाइम टेबल
वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस के टाइम टेबल में थोड़ा बदलाव किया गया है. वेस्टर्न रेलवे द्वारा जारी रिलीज के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन के यात्रा समय को कम कर दिया गया है.
Vande Bharat Superfast Express: पश्चिम रेलवे (Western Raiway) ने हाल ही में नई शुरू की गई मुंबई-गांधीनगर (Mumbai- Gandhi Nagar) वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Superfast Express Train) के यात्रा समय को और कम कर दिया है. पश्चिम रेलवे द्वारा मंगलवार को जारी एक रिलीज के मुताबिक, मुंबई सेंट्रल से गुजरात के गांधीनगर तक की दूरी तय करने में अब पांच मिनट कम लगेंगे और गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल तक 20 मिनट पहले पहुंचेंगे.
क्या है वंदे भारत का रिवाइज्ड टाइम टेबल
बता दें कि ट्रेन के मुंबई सेंट्रल से सुबह 6.10 बजे और गांधीनगर से दोपहर 2.05 बजे के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि रूट के सभी स्टेशनों और डेस्टिनेशन पर ट्रेन के अराइवल के टाइमल टेबल में बदलाव किया गया है. रिवाइज्ड टाइम टेबल के मुताबिक गांधीनगर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब दोपहर 12.30 बजे के बजाय दोपहर 12.25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी. इसी तरह यह मौजूदा समय रात 8.35 बजे मुंबई सेंट्रल पर पहुंचने की बजाय अब रिवाइज्ड टाइम टेबल के मुताबिक रात 8.15 बजे पहुंचेगी.
1 अक्टूबर से शुरू हुआ है वंदे भारत का कमर्शियल रन
गौरतलब है कि गुजरात की राजधानी गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने के एक दिन बाद वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन ने 1 अक्टूबर को अपना कमर्शियल संचालन शुरू किया था. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खासियत ये है कि ये स्वदेश में विकसित सेमी हाईस्पीड ट्रेन है. ये 52 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है. यह ट्रेन स्लाइडिंग फुटस्टेप्स, टच-फ्री स्लाइडिंग दरवाजे और स्वचालित प्लग दरवाजे से लैस है. इतना ही नहीं इस ट्रेन में कोच कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम बनाया गया है जो तापमान को नियंत्रित करेगा. इस ट्रेन का नियंत्रण कंट्रोल रूम और रखरखाव कर्मचारियों के अलावा संचार और प्रतिक्रिया के लिए जीएसएम और जीपीआरएस तकनीक का उपयोग किया जाएगा.