Mumbai News: महिला ने पेट दर्द की दवा की बजाय गलती से खा लिया चूहे मारने का जहर, हुई मौत
मुंबई में एक महिला ने पेट दर्द की दवा खाने की बजाय गलती से चूहे मारने की दवा खा ली जिसके बाद उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Mumbai News: मुंबई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला ने गलती से चूहे मारने का जहर (Rat Poison) खा लिया जिसके बाद उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. दिल दहला देने वाला मामला मुंबई (Mumbai) के साकीनाका इलाके (Sakinaka Area) का है. फिलहाल पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस का ये भी कहना है कि मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा है.
महिला ने पेट दर्द की दवा की बजाय खा लिया चूहे मारने वाला जहर
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के साकीनाका इलाके में एक 24 वर्षीय महिला को पेट दर्द की शिकायत थी लेकिन उसने पेट दर्द की दवा के बजाय गलती से चूहे मारने का जहर खा लिया जिसके बाद महिला को काफी चक्कर और उल्टियां आना शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि काजल गावणे को गंभीर स्थिति में शनिवार को निगम द्वारा संचालित केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले महिला को एक निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां से बाद में उसे केईएम अस्पताल ले जाया गया. लेकिन यहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में रविवार को आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. वहीं उन्होंने कहा कि परिजनों ने पुलिस को बताया है कि उन्हें किसी साजिश की आशंका नहीं है, हालांकि घटना की जांच जारी है.
चूहे मारने की दवा लगा टमाटर मैगी में डालकर खाने से हुई थी महिला की मौत
गौरतलब है कि इससे पहले भी मुंबई में ही एक महिला ने चूहे मारने की दवा लगा टमाटर मैगी में डालकर खा लिया था. जिसके बाद महिला की तबीयत काफी खराब हो गई थी. गंभीर स्थिति में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों की काफी कोशिश के बाद महिला को बचाया नहीं जा सका था.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

