Mumbai News: मुंबई के जुहू स्थित आरएन कूपर अस्पताल, के खिलाफ सोमवार को एक शिकायत दर्ज कराई गई है. दरअसल 58 वर्षीय एक महिला के परिवार ने आरोप लगाया कि अस्पताल में मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद उसकी आंखों की रोशनी चली गई. वहीं चिकित्सीय लापरवाही के आरोप में जुहू थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. हालांकि अस्पताल ने आरोपों को खारिज किया है.


पिछले हफ्ते, महिला मरीज की बायीं आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ था. आरोपों के अनुसार, अस्पताल में डॉक्टरों की  लापरवाही के कारण महिला की आंख की रोशनी चली गई.


डिप्टी कमिश्नर ने मामले को लेकर क्या कहा?


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस उपायुक्त मंजूनाथ सिंगे ने मामले को लेकर कहा, “हमे एक लिखित शिकायत ली है. जब तक हम दावा की गई चिकित्सा लापरवाही के बारे में सुनिश्चित नहीं हो जाते, हम प्राथमिकी दर्ज नहीं कर सकते है. हम आरोपों की जांच के लिए सरकार द्वारा संचालित जेजे अस्पताल के मेडिकल बोर्ड को मामले को भेज सकते हैं.” उन्होंने ये भी कहा, "जब तक रिपोर्ट नहीं आती, हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते."


अस्पताल ने सभी आरोपों से किया इनकार


इस बीच, अस्पताल ने आरोपों से इनकार किया है और सर्जरी के बाद महिला की आंख की रोशनी जाने के लिए अन्य चिकित्सा कारणों का हवाला दिया है. अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, “महिला को कई अन्य समस्याएं थीं.हालांकि मरीज की प्राइवेसी के चलते हम ज्यादा कुछ डिटेल में नहीं बता सकते हैं. वह वर्तमान में अस्पताल में मेडिकल केयर में है.  ”


अस्पताल के डीन ने लापरवाही के आरोपों को बताया झूठा


वहीं अस्पताल के डीन डॉ शैलेश मोहिते ने कहा, “अस्पताल डेली बेसिस पर 5-10 से ज्यादा मोतियाबिंद सर्जरी करता है.उन्होंने कहा, “हमारे सभी डॉक्टरों को दैनिक आधार पर इस तरह की सर्जरी करने के लिए ट्रेंड किया जाता है। इसलिए, चिकित्सा लापरवाही के आरोप पूरी तरह से झूठे हैं. ” अस्पताल ने मामले की आंतरिक जांच भी की है और डॉक्टरों के सभी नोटों और दस्तावेजों को क्रॉस चेक किया है.


ये भी पढ़ें-


Mumbai High Tides: मुंबई में मिलेगा हाई टाइड का मजा, लेकिन सावधानी से करें एन्जॉय, ये रहा पूरा शेड्यूल


Rape in Mumbai: मुबई में 16 साल की लड़की से रेप करने के दोषियों को मिली 20-20 साल की सजा, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी कर रहे थे