Mumbai Crime News: मुंबई से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. दरअसल यहां के मलाड इलाके में अक्सा बीच के पास एक लॉज के रूम में एक महिला की मंगलवार को हत्या कर दी गई. मृतक महिला की उम्र 47 साल के आस-पास बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है. वहीं पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या के मामले में उस शख्स को गिरफ्तार किया गया है जिसने उसके साथ लॉज में चेक-इन किया था. पुलिस ने बताया कि दोनों ने सोमवार रात लॉज में चेक इन किया था और इसके तुरंत बाद उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया था. लॉज के कर्मचारियों ने उस समय किसी तरह उन्हें शांत कराया.वहीं मंगलवार की सुबह, महिला के साथ चेक-इन करने वाला शख्स वहां से चला गया. इधर महिला ने अपने रूम का दरवाजा नहीं खोला. लॉज के कर्मियों ने कई बार कॉल किए, रूम का दरवाजा भी खटखटाया गया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद लॉज के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी.वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी पहुंच गई. रूम के अंदर महिला बिस्तर पर बेहोश पड़ी हुई मिली. इसके बाद महिला को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


कहासुनी के बाद युवक ने की थी महिला की हत्या


वहीं डीसीपी विशाल ठाकुर ने बताया कि मालवानी थाने में कल फोन आया था कि एक होटल में एक पुरुष के साथ रह रही 47 वर्षीय महिला बेहोशी की हालत में मिली है. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच के दौरान पता चला कि दोनों में कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद युवक ने उसकी हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.



सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने आरोपी की पहचान की


बता दें कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ की रही है. वहीं पुलिस को मृतक महिला और शख्स के बीच प्रेम संबंध होने का शक है.  पुलिस ने मृतका के दोस्त अमित भुवद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी कांदिवली पश्चिम के महावीर इलाके का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें


Mumbai CNG-PNG Price Hike: मुंबई वालों को महंगाई को झटका, आज से बढ़ गए CNG और PNG के दाम, जानिए-क्या है नई कीमत


Mumbai Rain Update: मुंबई में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना, कई इलाकों में भरा पानी, IMD ने जारी की है ये चेतावनी