Mumbai News: नवरात्रि का पर्व चल रहा है और मुंबई में जगह-जगह डांडिया नाइट्स और गरबा का आयोजन किया जा रहा है जिनमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इन सबके बीच महानगर के विरार से हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. यहां नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा खेल रहे एक 35 वर्षीय शख्स को अचानक हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद उसके पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य उसे फौरन अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई. वहीं बेटे की मौत का सदमा पिता बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनका भी कुछ ही घंटो बाद हार्ट अटैक से निधन हो गया.


बेटे की मौत के गम में पिता ने भी दम तोड़ा
बता दें कि विरार (पश्चिम) के ग्लोबल सोसाइटी क्षेत्र में एक आवासीय भवन में गरबा खेलते समय ज्वैलरी डिजाइनर मनीष जैन को 1 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे उल्टियां होने लगी. मनीष जैन की हालत बिगड़ते हुए देखकर उसके दोस्त और  पिता नरपत जैन (65) और परिवार के अन्य सदस्य उसे पास के संजीवनी अस्पताल ले गए, लेकिन मनीष ने भर्ती होने से पहले ही दम तोड़ दिया. यह देखते ही मनीष के पिता नरपत को भी दिल का दौरा पड़ा और रात करीब साढ़े 11 बजे उनकी भीमौत हो गई.


साढ़े तीन महीने पहले ही हुई थी मनीष की शादी
वहीं पुलिस ने कहा कि जैन का कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी और यह उनका पहला दिल का दौरा था. मनीष की साढ़े तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने मामले में एक्सीडेंटल डेथ के दो केस दर्ज किए हैं और कहा है कि वे घटनाओं के सटीक क्रम को समझने के लिए परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करेंगे।


युवाओं में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा
पहले 50 साल के बाद लोगों में हार्ट से जुड़ी समस्याएं देखने को मिलती थीं. बहुत कम ऐसे मामले सामने आते थे जिनमें युवाओं को हार्ट से जुड़ी कोई बीमारी होती हो, लेकिन अब हर 5 में से 1 हार्ट अटैक के मरीज की उम्र 40 साल से कम है. चिंताजनक बात ये है कि 20 से 30 साल की उम्र के युवा भी हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं. साल 2000 से अब तक के जो आंकड़े सामने आए हैं उसमें हार्ट अटैक के मामले युवाओं में हर साल 2 प्रतिशत बढ़ रहे हैं. 


युवाओं में हार्ट अटैक बढ़ने के क्या हैं कारण
युवाओं में हार्ट अटैक का कारण खराब लाइफस्टाइल है. आजकल युवा डायबिटीज के भी शिकार हो रहे हैं ऐसे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है उनमें 2-4 गुना ज्यादा हार्ट अटैक के मामले बढ़ जाते हैं. वहीं हाइपरटेंशन भी हार्ट अटैक की वजह है. हाइपरटेंशन यानि हाई ब्लड प्रेशर हार्ट की बीमारियों के खतरे को तेजी से बढ़ाता है. इसके अलावा  मोटापे से भी दिल का दौरा पड़ने की संभावना ज्यादा रहती है. जिन लोगों का वजन अधिक होता है उन्हें दिल के दौरे का खतरा ज्यादा होता है. वहीं युवाओं में हार्ट अटैक के तेजी से बढ़ते मामलों की एक बड़ी वजह धूम्रपान करना यानि सिगरेट पीना भी है. जो लोग सिगरेट पीते हैं उनमें हार्ट अटैक का खतरा कई गुना ज्यादा रहता है.


ये भी पढ़ें
Mumbai Weather Forecast: मुंबई में आज से अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना, जानिए- IMD ने भारी बारिश को लेकर क्या दी है चेतावनी

Dussehra 2022: दशहरा रैली के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर, गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगहें हुयी फिक्स