Mumbai Online Fraud: पहले 68 साल के व्यक्ति से की दोस्ती, बाद में उसका फोन लेकर लगा दी 22 लाख की चपत
Online Fraud News: दोनों आरोपियों ने 68 साल के एक वरिष्ठ नागरिक से दोस्ती की और फिर उनके मोबाइल पर गेम खेलने के बहाने ऑनलाइन भुगतान ऐप के जरिए उनके बैंक खाते से 22 लाख रूपये निकाल लिए.
Mumbai Online Fraud News: दुनिया में जैसे जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे वैसे ऑनलाइन ठगी के मामले भी तेजी से सामने आने लगे हैं. ठग नए नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का है. यहां पुलिस ने ऑनलाइन भुगतान ऐप के माध्यम से एक बुजुर्ग व्यक्ति के बैंक खाते से फर्जी तरीके से 22 लाख रूपये कथित रूप से निकाल लेने के सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
गेम खेलने के बहाने मांगा था बुजुर्ग का फोन
मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. डिंडोशी थाने के अधिकारी ने बताया कि पहले इन दोनों व्यक्तियों ने 68 साल के एक वरिष्ठ नागरिक से दोस्ती की और फिर उनके मोबाइल पर गेम खेलने के बहाने ऑनलाइन भुगतान ऐप के जरिए उनके बैंक खाते से 22 लाख रूपये निकाल लिए. उन्होंने कहा, ‘‘शिकायत दर्ज किये जाने के बाद हमने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस घटना की जांच की जा रही है.’’
बैंक में पैसे निकालने गया, तब मिली ठगी की जानकारी
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह हर दिन डिंडोशी बस डिपो के पास खड़े अपने वाहनों की जांच करने जाता है और पास के एक स्टॉल पर चाय पीता है. वहां उनकी दो आरोपियों शुभम तिवारी और अमर गुप्ता से मुलाकात हुई थी. पुलिस ने कहा कि शिवम ने गेम खेलने के लिए कई बार शिकायतकर्ता का फोन लिया था. 16 जुलाई को शिकायतकर्ता पैसे निकालने बैंक गया था तभी उन्हें पता चला कि उनके खाते में सिर्फ 20 हजार 509 रुपये ही बचे हैं. पुलिस ने कहा कि एक आरोपी तिवारी रेफ्रिजरेटर की मरम्मत करने का काम करता हैं वहीं दूसरा आरोपी गुप्ता एक फूड डिलीवरी बॉय है. पुलिस ने कहा कि दोनों ड्रग्स के आदी हैं.