Budget 2023 Expectations: बजट पर है मुंबईकर की नजर, क्या लोगों की उम्मीदें पूरी कर पाएंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?
Budget 2023 Announcement: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को 2023-2024 बजट संसद में पेश करने वाली हैं. मुंबईकरों की नजरें बजट में लोकल ट्रेन सेवा पर होने वाले ऐलान पर बना हुआ है.
![Budget 2023 Expectations: बजट पर है मुंबईकर की नजर, क्या लोगों की उम्मीदें पूरी कर पाएंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण? Mumbai people on budget 2023 Finance Minister Nirmala Sitharaman fulfill the demands Mumbai budget news Budget 2023 Expectations: बजट पर है मुंबईकर की नजर, क्या लोगों की उम्मीदें पूरी कर पाएंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/02f4493a30077f2c4306421667a0d1671675186916997208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Union Budget 2023: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार यानी एक फरवरी को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करने जा रही हैं. ऐसे में मीडिल क्लास को बजट से ढेरों उम्मीदें रहती हैं. साल 2022 में आम लोगों को महंगाई ने परेशान किया है. ऐसे में साल 2023 में पेश किए जाने वाले बजट से लोगों को उम्मीद है कि उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी. सरकार खाने-पीने की जरूरी चीजों पर टैक्स कम करने पर विचार कर सकती है. बता दें कि मुंबईकरों की नजरें भी इस बजट पर हैं. हर साल मुंबईकरों की नजरें भी रेलवे के संदर्भ में की जाने वाली घोषणाओं पर गड़ी रहती हैं. मुंबई की लोकल ट्रेन में हर साल लाखों लोग सफर करते हैं. ऐसे में मुंबई के लोग इस ऐलान को काफी ध्यान से सुनते हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई की लोकल ट्रेन में 75 लाख लोग सफर करते हैं. बजट पेशी में ट्रेन को लेकर भी ऐलान किया जाता है. ऐसे में कल मुंबई के लोगों की नजर बजट पर होगी. मुंबई के लोगों का लोकल सेवा पर होने वाले ऐलान पर ध्यान बना हुआ है. मुंबई की लोकल ट्रेन में बहुत भीड़ होती हैं. इसमें बैठना बहुत मुश्किल होती है. पीक ओवर पर खड़ा होना का भी जगह नहीं मिलता है. मुंबई में लोकल ट्रेन में सफर करना एक जंग लड़ने के समान है.
मुंबई के लोगों को है बजट से उम्मीद
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल बजट पेश करने जा रही हैं. ऐसे में मुंबई के लोग इस बजट से उम्मीद लगाए हैं. मुंबई के लोगों की एक मांग रहती है कि लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग उठती रहती है. मुंबई के लोग चाहते हैं कि लोकल ट्रेन का किराए में कोई बढ़ोतरी न हो. मुंबई के लोग का कहना है कि लोकल ट्रेन की संख्या को बढ़ाया जाए. इसके लिए मुंबई को लोगों की नजर कल पेश होने वाले बजट पर रहेगी.
लोकल ट्रेन की संख्या बढ़ाने की मांग
मुंबई के आम लोगों की यह मांग रहती है कि मुंबई में लोकल ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया जाए. इसको लेकर मुंबई के लोगों की नजर कल पर है. यह देखना होगा की इस मांग को लेकर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कितना ध्यान देती हैं. ऐसे में उम्मीद है कि कल बजट में मध्य रेलवे के लिए 1.9 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट लाए जाएंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में दो वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की संभावना है. दोनो वंदे ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से शिरडी और सिंगापुर रूट के लिए शुरू हो सकती है. मुंबई के लोगों की यह मांग बहुत ही पुरानी है. मुंबई में रहना आसान नहीं है.
मुंबई में महंगाई अन्य शहरों के मुकाबले ज्यादा है
यहां महंगाई बहुत है. जिसके वजह से यह मांगे रहती हैं. बता दें कि भारत के अन्य शहरों के मुकाबले मुंबई में रहना काफी महंगा है. मुंबई में रहने वालों को टैक्स स्लैब भारत के अन्य भागों में रहने वाले लोगों से अलग रखा गया है. बता दें कि मुंबई के लोगों को टैक्स स्लैब में ज्यादा राहत दी जाए. मुंबई में रहने वाले मध्यम वर्ग इस बार टैक्स स्लैब में बड़ी राहत की उम्मीद में हैं. इस बार के बजट से मुंबई के लोगों को काफी उम्मीद है. लोकल ट्रेन टिकट से लेकर टैक्स तक सब पर मुंबईकरों की नजर है.
इससे उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी. मुंबई के लोगों को उम्मीद है कि इस बार के बजट में उन्हें रेलवे में यात्रा के दौरान दोबारा से रेल टिकट किराए में छूट की सुविधा मिलने लगेगी. कोरोना महामारी के बाद लोगों को उम्मीद है कि सरकार स्वास्थ्य बजट में कुछ बढ़ोतरी कर सकती हैं और इसे 1.5 फीसदी से बढ़ाकर 4 से 5 फीसदी तक कर सकती है. मुंबई के लोगों को उम्मीद है कि सरकार लोकव ट्रेन में बढ़ोतरी करेगी और सरकार टिकट के किराए में बढ़ोतरी नहीं करेगी. मुंबई के लोगों को सरकार से ऐसे कदम की उम्मीद है जिससे देश में रोजगार पैदा हो और लोगों को ज्यादा से ज्यादा से नौकरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई में चुनाव से पहले BMC का बड़ा एक्शन, 55 कर्मचारियों को किया बर्खास्त, 134 निलंबित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)