Petrol-Diesel Price Today 14 August in Mumbai: आईओसीएल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की 14 अगस्त, रविवार की कीमत अपडेट कर दी गई है. हालांकि आज भी फ्यूल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गौरतलब है कि ढाई महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन तेल के रेट में राहत बरकरार है. आखिरी बार 21 मई को वाहन ईंधन (पेट्रोल-डीजल) की कीमत में कटौती की गई थी तब से वाहन ईंधन की कीमत अपरिवर्तित है. वहीं दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी रविवार की तेल की नई कीमत जारी हो गई हैं. चलिए जानते हैं आज शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमत क्या है ? 


मुंबई में  पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की नई कीमत क्या है? 



  • पेट्रोल के रेट- 106.31 रुपये प्रति लीटर

  • डीजल के रेट- 94.27 रुपये प्रति लीटर


(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है)


पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट कैसे जानें ?
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत हर रोज सुबह 6 बजे अपडेट होती है. आप घर बैठे भी अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएंगे. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर, आपको मुंबई के फ्यूल के रेट जानने हैं, तो आप RSP स्पेस 108412 (मुंबई का डीलर कोड) लिखकर 92249 92249 पर भेज दें. आपको तुरंत ही एसएमएस मिलेगा, जिसमें वहां के पेट्रोल और डीजल के रेट लिखे होंगे.


ये भी पढ़ें


Independence Day 2022: 'अमृत महोत्सव ऑफ फ्रीडम रन' के लिए मुंबई में कई मार्गों को किया गया है बंद, कई का रूट्स डायवर्ट, यहां चेक करें पूरी लिस्ट


Har Ghar Tiranga: मुंबई के हर घर और इमारत पर लहराएगा तिरंगा, BMC ने अब तक 40 लाख से ज्यादा तिरंगे बांटने का किया दावा