Petrol-Diesel Price Today 18 August in Mumbai: राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की 18अगस्त, गुरुवार की कीमत अपडेट हो गई है. हालांकि आज भी तेल की कीमत में महंगाई से राहत मिली है यानी वाहन ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गौरतलब है कि तीन महीने होने वाले हैं लेकिन तेल की कीमत जस की तस बनी हुई है. आखिरी बार 21 मई को केंद्र सरकार ने वाहन ईंधन (पेट्रोल-डीजल) के दाम कम किए थे तब से फ्यूल के रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां भी गुरुवार की तेल की नई कीमत जारी हो गई हैं. चलिए जानते हैं आज शहर में  पेट्रोल-डीजल का क्या रेट है? 


मुंबई में  पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) का ताजा भाव क्या है? 



  • पेट्रोल के रेट- 106.31 रुपये प्रति लीटर

  • डीजल के रेट- 94.27 रुपये प्रति लीटर


(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है)


पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट कैसे जानें ?
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत हर रोज सुबह 6 बजे अपडेट होती है. आप घर बैठे भी अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएंगे. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर, आपको मुंबई के फ्यूल के रेट जानने हैं, तो आप RSP स्पेस 108412 (मुंबई का डीलर कोड) लिखकर 92249 92249 पर भेज दें. आपको तुरंत ही एसएमएस मिलेगा, जिसमें वहां के पेट्रोल और डीजल के रेट लिखे होंगे.


ये भी पढ़े


 Mumbai CNG-PNG Price Cut: मुंबईवासियों के लिए राहत की खबर, आज से CNG-PNG हुई सस्ती, जानिए- कितने रुपये किए गए कम


Mumbai Swine Flu, Dengue Update: मुंबई में डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू भी बरपा रहे कहर, जुलाई के मुकाबले अगस्त में तेजी से बढ़े हैं मामले