Petrol-Diesel Price Today 29 July in Mumbai: हर रोज की तरह  29 जुलाई, शुक्रवार को भी सुबह  6 बजे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की लेटेस्ट कीमत जारी हो गई है. राष्ट्रीय बाजार में आज भी तेल कंपनियों ने फ्यूल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि पिछले दो महीने से ज्यादा समय से वाहन ईंधन (पेट्रोल-डीजल) पर महंगाई से आम आदमी की राहत मिली हुई है. वहीं महाराष्ट्र की राजधानी. मुंबई (Mumbai) की बात करें तो यहां भी पेट्रोल-डीजल के शुक्रवार के नए रेट जारी कर दिए गए हैं.  चलिए जानते हैं आज महानगर में 1 लीटर पेट्रोल या डीजल करने पर कितनी कीमत चुकानी होगी ? 


मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की ताजा कीमत क्या हैं? 



  • पेट्रोल के रेट- 106.31 रुपये प्रति लीटर

  • डीजल के रेट- 94.27 रुपये प्रति लीटर


(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है)


पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट कैसे जान सकते हैं?
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के रेट रोज सुबह 6 बजे अपडेट होते हैं. आप घर बैठे भी अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएंगे. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर, आपको मुंबई के फ्यूल के रेट जानने हैं, तो आप RSP स्पेस 108412 (मुंबई का डीलर कोड) लिखकर 92249 92249 पर भेज दें. आपको तुरंत ही एसएमएस मिलेगा, जिसमें वहां के पेट्रोल और डीजल के रेट लिखे होंगे.


ये भी पढ़ें


Mumbai Corona Update: मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 281 नए केस दर्ज, 1806 पहुंची एक्टिव मामलों की संख्या


Mumbai News: आरे कॉलोनी में पेड़ काटने के खिलाफ याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी