Mumbai Police Arrested Drug Smugglers: मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए चार लोगों को पकड़ा है और उनके पास से ‘मेफेड्रोन’ नामक नशीला पदार्थ बरामद किया है जिसकी कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा है. एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएनसी घाटकोपर ईकाई ने गोवंडी के शिवाजी नगर इलाके में जाल बिछाकर आठ जुलाई को दो आरोपियों को पकड़ा था.


25.50 लाख रुपए कीमत की 170 ग्राम मेफेड्रोन जब्त


अधिकारी ने  कहा कि पुलिस ने रत्नागिरी निवासी 33 साल के आसिफ वाडकर और रायगढ़ के रहने वाले हरिश्वर पाटिल (26) के पास से 25.50 लाख रुपये कीमत की 170 ग्राम मेफेड्रोन जब्त की. उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने प्रतिबंधित पदार्थ प्रशांत बलराम ठाकुर (41) और दर्शन पांडुरंग पाटिल (31) से खरीदा था जो पेन के रहने वाले हैं.


छह साथियों के साथ नशीला पदार्थ बनाने में की थी मदद 


अधिकारी ने कहा कि इसके बाद एएनसी के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दत्ता नलवाडे के नेतृत्व में दो टीम गठित कीं जो पेन के लिए रवाना हुईं, जहां बाद में बलराम और दर्शन को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि जांच में सामने आया है कि ठाकुर ने अलीबाग के पेजारी में 2021 में अपने छह साथियों के साथ नशीला पदार्थ बनाने में मदद की थी.


यह भी पढ़ें-


DHFL बैंक धोखाधड़ी मामला: CBI ने मुंबई से कारोबारी को किया गिरफ्तार, करोड़ों रुपए की कई लग्जरी घड़ियां बरामद


Mumbai News: मुंबई को पेयजल की सप्लाई करने वाली झीलों का वाटर स्टॉक बढ़ा, 5 महीने तक बिना कटौती मिलेगा पानी