Mumbai Illegal Trafficking: मुंबई पुलिस ने सायन के एक नर्सिंग होम में 15 दिन की बच्ची की अवैध तस्करी के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिलाओं ने कथित तौर पर नवजात को 4.5 लाख रुपये में बेचने की कोशिश की थी. आरोपी की पहचान वर्ली निवासी 35 वर्षीय जूलिया फर्नांडीज और गोवंडी के शिवाजी नगर में रहने वाली 30 वर्षीय शबाना शेख के रूप में हुई है. आरोपी महिलाओं के पास से पुलिस ने पास से  दो फोन के साथ दो हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. वहीं मुंबई पुलिस ने कहा कि मामले में नर्सिंग होम की भूमिका और कार्यप्रणाली का पता लगाने के लिए जांच जारी है.


पुणे के दंपति को आया का बच्चा बेचने का मैसेज
पुलिस के अनुसार, पुणे के एक दंपति ने कुछ महीने पहले एक एडॉप्शन सेंटर से संपर्क किया था और बच्चा गोद लेने के लिए एक आवेदन दायर किया था. इसी बीत उन्हें उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज मिला कि एक महिला कानूनी औपचारिकताएं पूरी किए बिना नवजात बच्ची को 4.5 लाख रुपये में देना चाहती है और अगर वह बच्चा चाहते हैं, तो उससे संपर्क करें.


इसके बाद दंपति ने पुणे में एडॉप्शन सेंटर के एक कर्मचारी को सारी बात बताई, जिसे कुछ गड़बड़ी का संदेह हुआ और फिर उसने पुणे में महिला और बाल कल्याण आयुक्त के कार्यालय से संपर्क किया. शुरुआती जांच से पता चला है कि मैसेज मुंबई से आया थे और फिर मामले की जांच के लिए शहर में समाज सेवा शाखा को सतर्क कर दिया गया था.



कैसे पकड़ी गईं आरोपी महिलाएं
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "सूचना मिलने के बाद, हमने स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट (एसजेपीयू) से एक महिला कांस्टेबल और पुरुष पुलिस अधिकारी की एक टीम बनाई और संभावित माता-पिता होने का नाटक करते हुए आरोपी से संपर्क किया और उन्हें कहा कि एक नवजात बच्ची को गोद लेना चाहते हैं." फोन पर हुई बातचीत के अनुसार, आरोपी सायन कोलीवाड़ा के एक नर्सिंग होम में उनसे मिलने के लिए तैयार हो गए. अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने यह दावा करते हुए 4.5 लाख रुपये की मांग की कि वह बच्चे के वास्तविक माता-पिता को 4 लाख रुपये देगी, और वह खुद 50,000 रुपये रखेगी. इसके बाद पुलिस अधिकारी सायन कोलीवाड़ा स्थित नर्सिंग होम गए और जब आरोपी ने सादे कपड़ों में बच्चे को पुलिसकर्मियों को सौंपा तो शबाना और फर्नांडीज को पकड़ लिया गया.


दोनों महिलाएं मानव तस्करी के आरोप में हुई गिरफ्तार
पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने खुलासा किया कि बच्ची का जन्म दिल्ली के एक दंपति के घर हुआ था, और उन्होंने एक हफ्ते पहले बच्चे को बेचने के लिए दिया था।.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शबाना एक हफ्ते से बच्चे की देखभाल कर रही थी, जबकि फर्नांडीज एजेंट के तौर पर काम करती थी.उनसे पूछताछ में यह भी पता चला कि फर्नांडीज के खिलाफ वडाला टीटी और मानखुर्द पुलिस थानों में पहले भी इसी तरह के मामले दर्ज थे और हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों महिलाओं को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Corona Update: मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, 200 से कम आए नए केस


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमत अपडेट, जानिए- आज किस रेट में बेचा जा रहा है 1 लीटर तेल ?