Mumbai News: रेप और धोखाधड़ी के मामले में बिजनेसमैन गिरफ्तार, पीड़िता से 88 लाख की ठगी का भी आरोप
मुंबई के बोरीवली पश्चिम आईसी कॉलोनी के तथाकथित समाजसेवी मॉरीश नरोना को एमएचबी पुलिस ने रेप और धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने आरोपी पर 88 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया था.
Mumbai News: मुंबई शहर की एमएचबी कॉलोनी पुलिस ने मंगलवार को एक 50 वर्षीय बोरीवली निवासी तथाकथित समाज सेवक मॉरीश नरोना उर्फ मॉरीश भाई को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह 2014 से 48 वर्षीय एक हाउस वाइफ से कथित तौर पर ब्लैकमेल करने, बलात्कार करने, धोखा देने और धमकी देने के आरोप में 88 लाख रुपये वसूल चुका था.
पुलिस ने मौरिस के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था
महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने मॉरीश नरोना (50) के लिए एक लुकआउट नोटिस जारी किया था. उसे मॉरीश भाई के रूप में जाना जाता है और वह एक तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी है. महिला ने 7 जून को कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम लेते हुए उसके पति को मारने की धमकी देने के बाद शिकायत मौसिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार हुआ आरोपी
महिला के मुताबिक मार्च में उसने आरोपी से उसके 88 लाख रुपये वापस करने के लिए कहा था. आरोपी ने मासिक तीन प्रतिशत रिटर्न का वादा किया था लेकिन सितंबर 2014 और फरवरी 2015 के बीच पैसे का भुगतान कभी नहीं किया. वहीं इसके बाद उसने पीड़ित और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं पुलिस ने नोरोना को मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढें