Mumbai Crime: मुंबई पुलिस ने बैंक डकैती की बड़ी साजिश को किया नाकाम, हथियारों के साथ गैंग के सात सदस्यों को दबोचा
Mumbai: पुलिस ने बताया कि ये गिरोह पहले भी मीरा-भायंदर, वसई-विरार, ठाणे और नवी मुंबई क्षेत्रों में इसी तरह के अपराधों में शामिल रहा है. उनके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.
![Mumbai Crime: मुंबई पुलिस ने बैंक डकैती की बड़ी साजिश को किया नाकाम, हथियारों के साथ गैंग के सात सदस्यों को दबोचा Mumbai Police foils a big conspiracy of bank robbery, arrested seven gang members with weapons Mumbai Crime: मुंबई पुलिस ने बैंक डकैती की बड़ी साजिश को किया नाकाम, हथियारों के साथ गैंग के सात सदस्यों को दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/719310aee7fc9344b2b4d324dcb462431657110308_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: मुंबई पुलिस ने यहां एक अंतरराज्यीय गिरोह द्वारा बैंक डकैती की साजिश को विफल करने और इसके सात सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. मीरा भायंदर-वसई विरार के पुलिस प्रवक्ता बलराम पालकर ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने हरियाणा के मेवाती गिरोह के सदस्यों के पास से डकैती करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण जैसे एक गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, पाइप, एक गैस कटर, दो बड़े चाकू, बैटरियां, नायलॉन की रस्सी, क्रू बार, स्क्रू ड्राइवर, मिर्च पाउडर का एक पैकेट, एक खाली नंबर प्लेट, उस पर चिपकाने के लिए स्टीकर और मोबाइल फोन बरामद किये हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाही
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के एक दल ने पालघर जिले के नालासोपारा क्षेत्र के प्रगति नगर में रविवार रात गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया.
पहले भी दे चुके हैं चोरी की घटनाओं को अंजाम
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि गिरोह के सदस्य मीरा-भायंदर, वसई-विरार, ठाणे और नवी मुंबई क्षेत्रों में इसी तरह के अपराधों में शामिल थे और उनके खिलाफ विरार, कोलसेवाड़ी और खारघर पुलिस थानों में पहले भी मामले दर्ज किए गए थे.
आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान जाहिद हसन खान उर्फ जस्सी (23), वारिस जलालू खान (23), आसिफ माजिद खान (25), हाखम हनीफ खान (33), रघुनंदन शिवविलाश द्विवेदी उर्फ पंडित (24), निजाम रामजानी सैय्यद (35) और राजू उर्फ समरजीत दयाराम यादव (20) के तौर पर की गयी है. उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ तुलिंज पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)