Mumbai Traffic Diversion for Dahi Handi Celebration: कोरोना प्रतिबंधों (Corona Restrictions) की वजह से दो साल से मुंबई (Mumbai) में दही हांडी (Dahi Handi) का उत्सव नहीं मनाया जा रहा है. लेकिन अब जब सभी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं और कोरोना (Coronavirus) की स्थिति भी नियंत्रण में है तो मुंबई में दही हांडी उत्सव काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. वहीं गोविंदाओं की टोली भी दही हांडी के लिए काफी जोश में नजर आ रही हैं. इन सबसे बीच मुंबई की ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) ने शहर में सुरक्षा उपायों लागू कर दिए है. गौरतलब है कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने जन्माष्टमी (Janmashtami) समारोह को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन की घोषणा कर दी है.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
बता दें कि 19 अगस्त को दादर यातायात पुलिस संभाग के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों ने दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया है. बहरहाल डिप्टी पुलिस कमिश्नर, राज तिलक रौशन, मुख्यालय और सेंट्रल, मुंबई ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, “19 अगस्त को सुबह 7 बजे से रात 11 बजे के बीच कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध रहेंगे
इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद
- रानाडे रोड वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगा (पनेरी जंक्शन से दादर पश्चिम रेलवे स्टेशन तक)
- डी सिल्वा रोड वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगा (विसवा होटल से दादर पश्चिम रेलवे स्टेशन तक)
- एम.सी.जवाले रोड वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा (कबूतरा खाना से दादर पश्चिम रेलवे स्टेशन तक)
- न्यू प्रभादेवी रोड धनमिल नाका से अप्पासाहेब मराठे रोड तक बंद रहेगा.
- राजाभाऊ देसाई रोड प्रभादेवी नाका से अप्पासाहेब मराठे रोड तक वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगा.
ये भी पढ़ें