Coronavirus in Mumbai: मुंबई पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 26 जून को होने वाले अपने वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘उमंग’ को शुक्रवार को स्थगित कर दिया. मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने फेसबुक पर यह घोषणा की.
अगली तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी- संजय पांडे
शहर के शीर्ष पुलिस अधिकारी संजय पांडे ने फेसबुक पर पोस्ट में कहा, ‘‘कोरोना के मामलों में मौजूदा वृद्धि के कारण उमंग कार्यक्रम को स्थगित किया जा रहा है. अगली तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. इसमें सभी भाग लेने वाले कर्मियों और अधिकारियों का धन्यवाद.’’
हर साल कार्यक्रम में शामिल होती हैं बॉलीवुड हस्तियां
एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस की ओर से आयोजित कार्यक्रम उमंग आने वाले रविवार को बीकेसी में होने वाला था और कई पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने भाग लेने के लिए अपने नाम दर्ज किए थे. उन्होंने कहा कि हर साल कई फिल्मी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होती हैं. पुलिस कल्याण कोष के लिए आयोजित होने वाले उमंग कार्यक्रम से मुंबई पुलिस कम से कम चार करोड़ रुपये हासिल करती है.
मुबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 840 केस दर्ज
बता दें कि मुंबई (Mumbai) में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) के 840 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई. बड़ी और चौंकाने वाली बात यह है कि कल की तुलना में आज 1058 मामले कम आए हैं. जबकि कल कोरोना 1898 मामले दर्ज किए गए थे और दो लोगों की मौत हुई थी.
अब तक 19 हजार 594 लोगों की मौत
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में कोरोना के अब तक 11 लाख 4 हजार 600 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 19 हजार 594 लोगों की मौत हो गई है. बीएसमी ने कहा है कि पिछले 24 घंटों के अंदर जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें दो पुरुष शामिल हैं. एक पुरुष की उम्र 94 साल और दूसरे की 77 साल थी. वहीं मरने वालों में तीसरी एक 63 साल की महिला है.