Mumbai News: अमेरिकी एजेंसी के सुसाइड अलर्ट के बाद मुंबई पुलिस ने शख्स को आत्महत्या करने से बचा लिया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसी से अलर्ट मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने एक 25 वर्षीय व्यक्ति का पता लगाया और उसे आत्महत्या करने से बचा लिया. एजेंसी ने बताया कि एक व्यक्ति गूगल पर 'बिना दर्द के आत्महत्या कैसे करें' सर्च कर रहा था. यूएस नेशनल सेंट्रल ब्यूरो-इंटरपोल द्वारा शेयर किए गए आईपी एड्रेस और लोकेशन की मदद से पुलिस ने मुंबई के कुर्ला इलाके में एक आईटी कंपनी के व्यक्ति का पता लगाया.
जोगेश्वरी का रहने वाला है शख्स
जोगेश्वरी का रहने वाला शख्स आईटी इंजीनियर है. पढ़ाई और अन्य जरूरतों के लिए उसने लोन ऐप से कर्ज लिया था. वह हाउसिंग लोन की किस्त नहीं चुका पा रहा था, जिससे वह डिप्रेशन में आ गया था. यूएस-आधारित एजेंसी ने नई दिल्ली में इंटरपोल ऑफिस को सतर्क किया, जिसने बाद में मुंबई पुलिस को सूचना दी. अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति को क्राइम ब्रांच के ऑफिस में लाया गया और उसकी काउंसलिंग की गई और कहा कि वह व्यक्ति पहले भी तीन-चार बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है. काउंसलिंग के बाद, व्यक्ति को उसके माता-पिता के साथ घर जाने की अनुमति दी गई और उसे इलाज कराने की सलाह दी गई.
आईआईटी के छात्र ने की आत्महत्या
आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) के एक 18 वर्षीय छात्र दर्शन सोलंकी ने बीते रविवार को हॉस्टल बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. इस मामले में अब उनके माता- पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है. दर्शन के पिता रमेशभाई सोलंकी ने शैक्षणिक दबाव से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि दर्शन शुरू से ही होनहार था. वह हर क्लास में अव्वल आता था. वह अकादमिक दबाव के कारण ऐसा नहीं कर सकता था.
ये भी पढ़ें-