Mumbai Police ACP Heart Attack: इन दिनों हार्ट अटैक से मरने वाले की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसी एक खबर मुंबई से आई है जहां एक असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. दरअसल मामला येलो गेट डिवीजन का है, जहां एक सहायक पुलिस आयुक्त नितिन बोबडे का निधन हो गया है. वह 55 वर्ष के थे. 


बोबडे जब कार्यालय में थे, तब दोपहर करीब दो से चार बजे के बीच उनका निधन हो गया. पुलिस ने अनुमान लगाया है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई होगी. मिली जानकारी के मुताबिक नितिन बोबडे सुबह करीब 10 बजे ड्यूटी पर आए थे. बोबडे ने दोपहर दो बजे के बीच लंच किया और फिर अपने कमरे में आराम किया.


ऑफिस में ही हार्ट अटैक से हो गई मौत


इस बीच सुबह करीब चार बजे कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके चलते जब कर्मचारी अंदर गए तो देखा कि बोबडे कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. इसके बाद स्टाफ ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन उन्हें बचाने में नाकाम रही. बता दें कि बोबडे के मृत शरीर का पोस्टमॉर्टम सेंट जॉर्ज अस्पताल में ही किया जाएगा.


काफी दिनों से चल रहे थे बीमार


बोबडे माटुंगा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के रूप में कार्यभार संभालने से पहले मानखुर्द पुलिस स्टेशन में एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक थे. उसके बाद उन्हें एसीपी के रूप में प्रमोट किया गया और येलो गेट डिवीजन में तैनात किया गया. कुछ साल पहले, बोबडे को एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी थी और वह छह महीने के लिए चिकित्सा अवकाश पर थे. एक अधिकारी ने कहा कि बोबडे की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी और वह तीन दिनों से मेडिकल लीव पर भी थे. 1991 बैच के अधिकारी अपनी पत्नी और बेटी के साथ नेरूल में रहते थे.


ये भी पढ़ें: Watch: चार साल से नहीं धोए बाल, बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री ने खोला पति के मर्डर का राज, फूट-फूटकर रोने लगी महिला