Mumbai Rain: मुंबई महानगर में गुरुवार को जमकर बादल बरसे. एक दिन की बारिश से पूरा शहर ही बेहाल हो गया और पूरा मुंबई (Mumbai) ही बारिश के पानी से डूबा नजर आया. वहीं लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन भी बिगड़ गया है. बता दें कि अंधेरी से सांताक्रूज और हिंदमाता व वर्ली तक मुंबई के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश की वजह से यातायात व्यवस्था ठप सी हो गई है.
मुंबई के कई इलाके हुए जलमग्न
बता दें कि गुरुवार को मुंबई में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है. फिलहाल शहर में लगातार बारिश जारी है. इस वजह से भीषण जलजमाव भी हो गया है. लोअर परेल इलाके की सड़कें और गलियां तो बारिश के पानी में पूरी तरह डूबी हुई नजर आ रही है. वहीं शहर में भारी बारिश के कारण अंधेरी के कुछ हिस्सों में भी काफी ज्यादा पानी भर गया है.
बारिश से कई दुर्घटनाएं भी हुई
शहर में कई इलाकों में जलजमाव के साथ ही बारिश से जुड़ी कई दुर्घटनाएं भी हुई. गुरुवार को कालबादेवी में एक बड़े घर के ढहने के अलावा, नागरिक आपदा प्रबंधन विभाग ने दो घर की दीवार गिरने की घटनाओं, पेड़ और शाखाओं के गिरने की 10 घटनाओं और शॉर्ट-सर्किट की 8 घटनाओं की सूचना दी. कई क्षेत्रों में भी धीमी गति से चलने वाले यातायात की सूचना मिली, जबकि अंधेरी में मेट्रो को जलभराव के कारण अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा. वाहन चालकों ने भी कम विजिबिलिटी की शिकायत की.
मौसम विभाग ने 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है
वहीं गुरुवार को मुंबई में भारी बारिश के बाद, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों के लिए शहर और पड़ोसी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी मुंबई ने 1 जुलाई को रायगढ़ और 1 जुलाई और 2 जुलाई को रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. 1 जुलाई से 4 जुलाई के बीच अगले तीन से चार दिनों में बारिश की तीव्रता में सुधार होने की संभावना है. इस बीच मुंबई में सोमवार तक भारी बारिश होन का अनुमान है. वहीं बारिश के कारण मुंबई की झीलों का लेवल भी 10 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है. "
ये भी पढ़ें