(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Rain Forecast: मुंबई में आज सुबह से हो रही है बारिश, आईएमडी ने 5 और 6 अगस्त के लिए जारी किया ये अलर्ट
Mumbai Rain: मुंबई में आज सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन शहर में भारी से मध्यम बारिश के आसार हैं और इस वजह से तापमान में भी गिरावट आएगी.
Mumbai Rain Update: कुछ दिन ड्राई डे रहने के बाद मुंबई में आज से फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. बुधवार की सुबह आंख खुलते ही मुंबईकरों को झमाझम बारिश ने भिगो दिया. फिलहाल महानगर और आस-पास के इलाकों में बारिश जारी है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक शहर में 5 और 6 अगस्त तक बारिश की संभावना बनी हुई है. विभाग ने ये भी कहा कि मुंबई में मध्य मानसून शुष्क मौसम इस वीकेंड तक खत्म होने के आसार हैं.
मुंबई में 5 और 6 अगस्त को भारी बारिश की है संभावना
मुंबईवासी ध्यान दें कि शहर में अरब सागर से आ रही पछुआ हवाओं की वजह से 5 और 6 अगस्त को भारी बारिश होने का अनुमान हैं. इस दौरान दिन के समय ज्यादा बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है.
मुंबई में अगले 24 घंटे में तापमान में गिरावट के आसार
वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मुंबई में अगले 48 घंटों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. वहीं अगले 24 घंटों में शहर का मिनिमम टैंपरेचर 26 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टैंपरेचर 32 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
1 जून से 2 अगस्त के बीच मुंबई में कितना बारिश दर्ज की गई
गौरतलब है कि आईएमडी के अनुसार मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में पिछले 15 दिनों से कम ही बारिश हो रही थी. मौसम विभाग के मुताबिक 1 जून से 2 अगस्त के बीच सांताक्रूज वेधशाला में 1549 .9 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं इस दौरान कोलाबा वेधशाला में 1304.4 मिमी बारिश हुई था. वहीं आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक मुंबई और मुंबई महानगर क्षेत्र में 6 और 7 अगस्त को मध्यम से भार बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें