Mumbai Rain: मुंबई में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना, कई इलाके हुए जलमग्न, यातायात व्यवस्था पर असर
मुंबई शहर में बारिश का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक महानगर में लगातार बारिश की संभावना जताई है. इधर तेज बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.
Mumbai Rains: मुंबई में काले मेघा ने ऐसा डेरा डाला हुआ है कि रोज झमाझम पानी बरस रहा है. शहर और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को भी सुबह भारी बारिश हुई. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में मुंबई और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.
पिछले 24 घंटे में शहर में 95.81 मिमी बारिश हुई
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में शहर में औसतन 95.81 मिमी बारिश हुई, जबकि इसी अवधि के दौरान पूर्वी तथा पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 115.09 मिमी और 116.73 मिमी वर्षा हुई.
मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से जारी
वहीं अधिकारियों ने बताया कि मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाएं मध्य रेलवे तथा पश्चिम रेलवे दोनों मार्गों पर सामान्य रूप से चल रही हैं. गौरतलब है कि मुंबई और पड़ोसी जिलों के 75 लाख से अधिक यात्री प्रतिदिन लोकल ट्रेन में यात्रा करते हैं. वहीं मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, ‘‘ सभी गलियारों पर ट्रेनें सुचारू रूप से चल रही हैं, जबकि सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस)-कुर्ला-ठाणे खंड में बारिश जारी है.’’
अगले 5 दिनों में मुंबई और आस-पास के इलाकों भारी बारिश की संभावना
इधर आईएमडी ने अगले कुछ दिन में पड़ोसी ठाणे जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. विभाग ने सोमवार को मुंबई और ठाणे के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया था. अगले पांच दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें