Mumbai Rain Update: कुछ दिनों की राहत के बाद मुंबई शहर में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. गौरतलब है महानगर में मंगलवार सुबह से भारी बारिश हो रही है. इस वजह से निचले इलाकों में कई जगहों पर जलभराव हो गया जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई. वहीं रेल यातायात भी भारी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ है.
मुंबई में अगले 24 घंटों को दौरान और बारिश की है संभावना
बता दें कि मुंबई में तेज बारिश सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई शहर और उपनगरों में मध्यम बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना जताई है. यानी मुंबई में अभी और बारिश होने वाली है. वहीं आईएमडी सांताक्रूज वेधशाला ने मंगलवार सुबह 11.30 बजे तक 25.8 मिमी और आईएमडी कोलाबा वेधशाला में 17.8 मिमी बारिश दर्ज की. लगातार हो रही बारिश से शहर के कुछ हिस्सों में जाम की स्थिति बन गई है.वहीं नगर निकाय अधिकारियों ने बताया कि मंलगवार को दोपहर दो बजकर 57 मिनट पर अरब सागर में 4.39 मीटर तक की ऊंची लहरें उठ सकती हैं.
भारी बारिश से रेल यातायात हुआ प्रभावित
गौरतलब है कि मुंबई में मंगलवार को हुई भारी बारिश से जलभराव के कारण यातायात बाधित हो गया. सेंट्रल लाइन ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं, साथ ही मुंबई पहुंचने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं. वहीं मुंबई में सानपाड़ा रेलवे ब्रिज बाईपास भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गया है. इधर 1.5 फीट जलजमाव के कारण अंधेरी सबवे वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया और गोखले ब्रिज जंक्शन के रास्ते एसवी रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.वहीं महालक्ष्मी जंक्शन, तारदेव और हिंदमाता जंक्शन, दक्षिण की ओर जलभराव ने इन क्षेत्रों में ट्रैफिक की स्पीड को कम कर दिया है.
ये भी पढ़ें