Mumbai Rain:  हाई टाइड और तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश की वजह से बुधवार को साउथ मुंबई के इलाकों में 'बाढ़' जैसे हालात हो गए. मरीन ड्राइव, हाजी अली जंक्शन और पेडर रोड में तारापोरवाला एक्वेरियम में बुधवार सुबह जलभराव हो गया. इसके लिए निवासियों ने कोस्टल रोज प्रोजेकट के तहत हो रहे मेट्रो निर्माण के साथ-साथ भूमि सुधार को जिम्मेदार ठहराया. गौरतलब है कि मरीन ड्राइव में तारापोरवाला एक्वेरियम के पास कोस्टल रोड का निर्माण कार्य चल रहा है.


अंधेरी सबवे में हुआ जलभराव
वहीं बीएमसी ने कहा कि बुधवार दोपहर 4.68 मीटर तक की लहरों के साथ हाई टाइड और भारी बारिश के कारण मुंबई के उपनगरों और द्वीप शहर में पुराने बाढ़ वाले स्थानों पर बाढ़ आ गई. अंधेरी सबवे में सुबह साढ़े आठ बजे जलभराव भी दर्ज किया गया, जिसके बाद उसे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था. सुबह साढ़े नौ बजे तक ट्रैफिक को गोखले पुल से एस वी रोड की ओर डायवर्ट कर दिया गया.


बुधवार को भारी बारिश के चलते गिरे 68 पेड़
शहर में बुधवार को एक घर ढहने, 68 पेड़ गिरने और एक भूस्खलन की घटनाएं भी दर्ज की गईं. एहतियात के तौर पर, पवई पहाड़ी का एक हिस्सा एक ढांचे पर गिरने के बाद कई परिवारों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया. बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.


मुंबई के कई इलाके हुए जलमग्न
वडाला में सायन रोड 24, दादर टीटी, सुक्कुर पंचायत रोड और शेख मिस्त्री दरगाह रोड जलमग्न हो गए.सुबह 8.30 बजे कुर्ला में कमानी जंक्शन और देवनार में नीलम जंक्शन पर आधा फीट तक पानी देखा गया. जलभराव के बीच खार (पूर्व) में खार रेलवे स्टेशन के पास ट्रैफिक की स्पीड पर भी ब्रेक लग गया.


ये भी पढ़ें


Mumbai College Admission 2022: सीबीएसई और आईसीएसई स्टूडेंट्स के लिए मुंबई के कुछ कॉलेजों ने रोकी एडमिशन प्रक्रिया, जानिए – क्या है योजना


Mumbai News: बॉम्बे HC ने कहा- किसी वर्किंग मां को करियर और बच्चे के बीच चुनाव करने के लिए नहीं कहा जा सकता