Mumbai Waterlogging News: मुंबई में मंगलवार को सुबह से तेज बारिश हो रही है. इस कारण कई निचले इलाके जलमग्न हो गए. वहीं जलभराव होने का असर यातायात पर पड़ा है और कई जगहों पर ट्रैफिक की स्पीड धीमी हो गई है.  इन सबके बीच वाहन चालकों के मार्गदर्शन के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।


मुंबई में कहां-कहां हुआ आज जलभराव


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण दक्षिण मुंबई में बांद्रा-वर्ली सीलिंक, महालक्ष्मी जंक्शन और गमड़िया जंक्शन पर जलभराव की सूचना मिली है. इससे पहले दिन में मिलन सबवे बंद कर दिया गया था और सांताक्रूज में एसवी रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था और इसी तरह अंधेरी मेट्रो भी जलजमाव के कारण बंद थी. लेकिन दोपहर से पहले पानी निकाल दिया गया और दोनों मेट्रो को यातायात के लिए खोल दिया गया है. बारिश के बीच मुंबई में मरीन ड्राइव पर हाई टाइड भी देखा गया.



मानखुर्द रेलवे पुल के नीचे भी हुआ जलजमाव


वहीं मानखुर्द रेलवे पुल (दक्षिण की ओर) के नीचे जलजमाव के कारण और जोगेश्वरी के प्रताप नगर में धीमी गति से यातायात चलने की सूचना मिली थी. इधर बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में फैमिली कोर्ट के पास हंगामे के कारण बांद्रा (उत्तर की ओर) में बैकलॉग हो गया है.



मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी


वहीं मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने शहर में 14 जुलाई तक बारिश जारी रहने की भविष्यवाणी की है. गौरतलब है कि सोमवार रात से मुंबई में भारी बारिश का दौर शुरू हुआ है और आज सुबह से भी लगातार बारिश हो रही है.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: मुंबई में लगातार हो रही बारिश से सात झीलों को हुआ फायदा, 10 दिनों में वॉटर स्टॉक 11 % से 40 फीसदी बढ़ा


Mumbai Crime News: स्टूडेंट 'सेक्सटॉर्शन' का शिकार, आरोपियों ने YouTube के अधिकारी बताकर ठगे लाखों