Mumbai Train Update: मुंबई में भारी बारिश की वजह से सड़क यातायात सहित ट्रेन सर्विस पर पड़ा असर, जानिए- कितनी देरी से चल रही हैं लोकल ट्रेनें
Mumbai Train Update: मुंबई में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलजमाव हो गया है. इस कारण सड़क यातायात सहित ट्रेन सर्विस भी प्रभावित हो रही है. कई लोकल ट्रेनें 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं.
![Mumbai Train Update: मुंबई में भारी बारिश की वजह से सड़क यातायात सहित ट्रेन सर्विस पर पड़ा असर, जानिए- कितनी देरी से चल रही हैं लोकल ट्रेनें Mumbai Rain: Local trains running 10 to 15 minutes late due to heavy rain in mumbai Mumbai Train Update: मुंबई में भारी बारिश की वजह से सड़क यातायात सहित ट्रेन सर्विस पर पड़ा असर, जानिए- कितनी देरी से चल रही हैं लोकल ट्रेनें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/55cf2610048e87345775a73e6102b892_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Train Update: मुंबई (Mumbai) में लगातार बारिश हो रही है. बुधवार को भी भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.वहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर भी जल-जमाव हो गया है, जिससे ट्रेनों और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई है. इस कारण लोगों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में काफी देरी भी हुई है.
मुंबई में कितनी देरी से चल रही हैं ट्रेनें
बता दें कि मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन सर्विस मुख्य रूप से मध्य रेलवे के मेन और हार्बर कॉरिडोर पर कुर्ला के पास पटरियों पर जलजमाव के कारण काफी प्रभावित हुईं. इस वजह से ट्रेन की स्पीड भी धीमी करनी पड़ रही है और कई ट्रेनें 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं.
मध्य रेलवे के CPRO ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
भारी बारिश के कारण मेनलाइन पर ट्रेनें 10 से 15 मिनट लेट हैं, हॉर्बर लाइन पर ट्रेनें 10 मिनट लेट हो रही हैं. वहीं मध्य रेलवे, मुंबई के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने एक के बाद एक कई ट्वीट भी किये .सुबह 7 बजे किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “ट्रेन अलर्ट! 7:00, सभी कॉरिडोर पर ट्रेनें चल रही हैं." सुबह 9.30 बजे किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा है,”सभी कॉरिडोर पर ट्रेनें चल रही हैं."
मुंबई में कब तक होगी भारी बारिश?
गौरतलब है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई में 5 दिनों के लिए यानी शुक्रवार तक भारी बारिश की संभावना जताई है. गौरतलब है कि मंगलवार की बारिश के बाद शहर ने महीने के पहले पांच दिनों में औसत जुलाई वर्षा (855.7 मिमी) का 69.41 प्रतिशत (594 मिमी) दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें
Mumbai Rain News: मुंबई में 36 घंटे में 200 MM बारिश, पालघर और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)