Mumbai Rain:  मुंबई में लगातार भारी बारिश हो रही है और तेज हवाओं के चलते भी लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही. वहीं शहर में भारी बारिश और तेज हवाओं के मद्देनजर बीएमसी (BMC) ने गुरुवार को जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए बैठक की. इस दौरान स्थानीय ट्रेन सेवाओं (Local Train Services) के बाधित होने की स्थिति में सभी यात्रियों को वैकल्पिक बस व्यवस्था प्रदान करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल ने नगर निगम के अधिकारियों को बेस्ट (BEST) और एसटी कॉर्पोरेशन (ST Corporation के साथ स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) तैयार करने का निर्देश दिया.


बेस्ट 400 एक्स्ट्रा बसें सड़कों पर उतारने के लिए तैयार


वहीं अधिकारियों ने कहा कि बेस्ट 400 अतिरिक्त बसें चलाने के लिए तैयार है, जबकि एसटी निगम संकट की स्थिति में 11 अतिरिक्त बसों को सड़कों पर उतारने की योजना बना रहा है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहले ही  बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल को फंसे हुए यात्रियों के लिए वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था करने का निर्देश दे चुके हैं.


शिकायत के 24 घंटे के भीतर गड्ढे भरने के निर्देश


इसके साथ ही चहल ने अधिकारियों को शिकायत के 24 घंटे के भीतर गड्ढों को भरने का भी निर्देश जारी किया है. एक अधिकारी ने कहा, 'हमें ठाणे में इस्तेमाल किए गए रेडी-मिक्स पोथोल पैचिंग की जांच करने के लिए कहा गया है. डीसीएम देवेंद्र फडणवीस के निर्देश के बाद चहल ने बीएमसी को बेहद खतरनाक इमारतों, सी1 श्रेणी में रहने वालों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है.”


ये भी पढ़ें


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबईवासियों के लिए राहत की खबर, आज पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, जानिए- क्या है लेटेस्ट कीमत


Mumbai Crime News: मैट्रोमोनियल साइट पर खुद को IPS अधिकारी बताकर महिलाओं को ठगता था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार