Mumbai Rains: मुंबई (Mumbai) में लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार दोपहर तक यानी 36 घंटों के भीतर शहर में 200 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इसी के साथ मुंबई में महीने के शुरुआती पांच दिनों के भीतर ही जुलाई की वार्षिक बारिश का 69 फीसदी हो गया है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए मुंबई और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट (अत्यधिक भारी बारिश) और पालघर और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.


मुंबई में मंगलवार को कितनी मिमी बारिश दर्ज की गई?


आईएमडी के मुताबिक, मुंबई शहर में जुलाई के लिए औसत बारिश 855.7 मिमी है, जिसमें से लगभग 596 मिमी मंगलवार तक हो चुकी है. बता दें कि मंगलवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक केवल छह घंटों में, आईएमडी के सांताक्रूज वेधशाला में 115.3 मिमी बारिश दर्ज की गई. शाम 5.30 बजे तक, सांताक्रूज में बारिश के गेज का स्तर 153.3 मिमी तक पहुंच गया था, वहीं आईएमडी कोलाबा में यह 48.6 मिमी था. इधर मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल महानगर में बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है.


गौरतलब है कि मुंबई में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है. इसने जून की बारिश की कमी को पूरी तरह खत्म कर दिया है. IMD सांताक्रूज की कुल बारिश 733 मिमी है, जो सीजन के औसत से 13 मिमी ज्यादा है. कोलाबा वेधशाला में 48 मिमी सरपल्स में है.


मुंबई में तीन अंकों की बारिश जारी रहने की संभावना


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और प्रमुख डॉ जयंत सरकार ने कहा है कि आने वाले दिनों में मुंबई में इस तरह की तीन अंकों की बारिश जारी रहने की संभावना है. उन्होंने ये भी कहा कि, “मुंबई के लिए, हमने पहले ही अगले पांच दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, लेकिन हम इसकी निगरानी कर रहे हैं और इसे अपग्रेड भी कर सकते हैं.”


क्या जून की बारिश की कमी हुई पूरी?


बता दें कि इस साल मुंबई में 11 जून को मानसून ने दस्तक दे दी थी. 9 जून के आसपास शहर में प्री मानसून की बारिश हुई थी. हालांकि जून में शहर में काफी कम बारिश दर्ज की हई. लेकिन जून की बारिश की कमी को जुलाई के शुरुआती पांच दिनों ने काफी हद तक पूरा किया है. गौरतलब है कि शहर में पिछले सप्ताह शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अब तक कायम है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Corona News: मुंबई में कोरोना विस्फोट, नए मामलों में 53 फीसदी की बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटों में 659 केस दर्ज


Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश के बीच सड़कों पर भरा पानी, सीएम शिंदे ने लिया हालात का जायजा, 9 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट