Mumbai Rain: मुंबई में जुलाई के आधे से ज्यादा महीने में हुई भारी बारिश, मंगलवार का दिन रहा पहला ड्राई डे
मुंबई में जुलाई का आधे से ज्यादा महीना भारी से मध्यम बारिश का रहा है. हालांकि मंगलवार का दिन इस महीने का पहला ड्राई डे रहा यानी बीते दिन काफी कम बारिश दर्ज की गई है.
Mumbai News: मुंबई में जुलाई के आधे से ज्यादा महीने में भारी बारिश दर्ज की गई है हालांकि मंगलवार को महीने का पहला ड्राई दिन रहा. दरअसल बीते 24 घंटों में शहर में केवल 2.3 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) के क्लासिफिकेशन के अनुसार, 2.5 मिमी से ऊपर की बारिश को हल्की वर्षा माना जाता है. बता दें कि 1 जुलाई से शहर में लगातार भारी से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.
30 जुलाई तक मुंबई में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त के पहले सप्ताह तक ड्राई वेदर या ब्रेक-वेदर फेज जारी रहने की संभावना है. आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि सप्ताह के दौरान कोंकण में कम बारिश की उम्मीद है वहीं मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई और पड़ोसी क्षेत्रों ठाणे, रायगढ़ और पालघर में 30 जुलाई तक केवल हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
मुंबई में न्यूनतम तापमान बढ़ना शुरू
बता दें ब्रेक फेज के साथ ही मुंबई में न्यूनतम तापमान भी बढ़ना शुरू हो गया है. आईएमडी की कोलाबा वेधशाला द्वारा मंगलवार को रात का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सांताक्रूज वेधशाला में सामान्य से एक डिग्री अधिक 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मुंबई में कब से फिर होगी भारी बारिश?
गौरतलब है कि अब तक, सांताक्रूज वेधशाला ने इस मौसम में 1502 मिमी बारिश दर्ज की है. मुंबई में 1 जुलाई से भारी और लगातार बारिश हुई है, इस मानसून में शहर में केवल एक दिन की अत्यधिक भारी बारिश 204.5 मिमी से ऊपर दर्ज की गई है. दरअसल1 जुलाई को कोलाबा वेधशाला द्वारा दर्ज की गई बारिश 228 मिमी तक पहुंच गई थी. वहीं जुलाई के उल्ट मुंबई में अगस्त में भारी बारिश दूसरे पखवाड़े में शुरू हो सकती है
पिछले 24 घंटे में सात झीलों का जल भंडार हुआ थोड़ा कम
इस बीच, मुंबई को पीने के पानी की सप्लाई करने वाली सात झीलों का स्टॉक 24 घंटे में थोड़ा कम हो गया है. गौरतलब है कि 25 जुलाई को झीलों का स्टॉक 89.09 प्रतिशत से 26 जुलाई को 87.56 प्रतिशत हो गया. वहीं बीएमसी के हाइड्रोलिक विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ऐसा भाटसा झील के पांच गेटों की वजह से हुआ है जो 80 प्रतिशत से ज्यादा भरे हुए हैं और खोले जा रहे हैं.गौरतलब है कि भाटसा शहर को पानी की सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी झील है. यह मुंबई की दैनिक जल आपूर्ति का 50 प्रतिशत से ज्यादा पूरा करती है.
ये भी पढ़ें