(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Rain Update: मुंबई में आज और कल भारी बारिश की संभावना, IMD ने इन जगहों के लिए जारी किया है रेड अलर्ट
Mumbai Rain: आईएमडी ने मुंबई में आज और कल भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं मुंबई में घाटकोपर और कांजुरमार्ग में राष्ट्रीय आपदा राहत दल भी तैनात किए गए हैं.
Mumbai Rain Update: मुंबई में बारिश (Rain) से अभी कोई राहत मिलता नजर नहीं आ रही है. पिछले हफ्ते से शुरू हुआ बारिश का दौर इस हफ्ते भी जारी रहने वाला है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने 12 जुलाई तक भारी से बेहद भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, विशेष रूप से कोंकण क्षेत्र के सभी जिलों में 64 मिमी से 200 मिमी के बीच बारिश होगी. गौरतलब है कि 1 जून से, मुंबई को छोड़कर राज्य में औसतन 336 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य वर्षा का 107% है. हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान इसमें 28 मिमी की गिरावट आई है.
इन जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट
बता दें कि 1 जून से मुंबई शहर में 1015 मिमी और मुंबई के उपनगरों में 1107 मिमी बारिश दर्ज की गई है.जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है उनमें पालघर (11 जुलाई), रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे, सतारा (10 और 11 जुलाई) शामिल हैं.
मानसून की शुरुआत से अब तक 76 लोगों की गई जान
गौरतलब है कि राज्य में मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक 76 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में नौ मौतें शामिल हैं. वहीं राज्य आपदा प्रबंधन (एसडीएम) की रिपोर्ट के अनुसार 1 जून से अब तक भारी बारिश के कारण लगभग 125 जानवरों की भी मौत हुई है. वहीं एसडीएम की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 839 घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जबकि 4,916 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है क्योंकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश जारी है.
मुंबई में घाटकोपर और कांजुरमार्ग में राष्ट्रीय आपदा राहत दल तैनात
रिपोर्ट में कहा गया है कि रत्नागिरी जिले में मुंबई-गोवा राजमार्ग का एक खंड परशुराम घाट 12 जुलाई तक बंद है. इसी के साथ बता दें कि राज्य सरकार ने मुंबई में घाटकोपर और कांजुरमार्ग में दो सहित राज्य भर में 13 राष्ट्रीय आपदा राहत दल तैनात किए हैं.
ये भी पढ़ें