Mumbai Rain Update: मुंबई में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना, कई इलाकों में भरा पानी, IMD ने जारी की है ये चेतावनी
Mumbai Rain: मुंबई में मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है.
Mumbai Weather Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) बारिश से बेहाल हो चुकी है. सोमवार रात से शहर में भारी बारिश का दौर जारी है. वहीं तेज बरसात की वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए है. इस कारण ट्रैफिक की स्पीड पर भी ब्रेक लग गया है और लोगों को आवाजाही संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक महानगर को अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आईएमडी ने आज भी शहर में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मुंबई में आज भी होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक शहर में दिन भर बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. आईएमडी ने अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मुंबई में मंगलवार को भारी बारिश के बीच मरीन ड्राइव पर हाई टाइड भी देखा गया. वहीं मंगलवार को आईएमडी ने मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़, पुणे के घाट क्षेत्रों और सतारा, नांदेड़, हिंगोली, परभणी और लातूर जिलों में 14 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से तीव्र बारिश की भविष्यवाणी की थी.
मुंबई में भारी बारिश ने ट्रैफिक की रफ्तार पर लगाया ब्रेक
मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से मंगलवार को कई इलाकों में जलजमाव हो गया. जलभराव के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक भी डायवर्ट करना पड़ा था. दक्षिण मुंबई में बांद्रा-वर्ली सीलिंक, महालक्ष्मी जंक्शन और गमड़िया जंक्शन पर जलभराव हो गया था. वहीं भारी के कारण मंगलवार को मिलन सबवे भी बंद कर दिया गया था और सांताक्रूज में एसवी रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था और इसी तरह अंधेरी मेट्रो भी जलजमाव के कारण बंद थी. लेकिन दोपहर से पहले पानी निकाल दिया गया और दोनों मेट्रो को यातायात के लिए खोल दिया गया था.
पिछले 24 घंटों मे कितनी बारिश दर्ज की गई
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के सांताक्रूज वेधशाला ने मंगलवार को 24 घंटों में 62 मिमी बारिश दर्ज की, जबकि एक दिन पहले यह 9.2 मिमी थी. इसी तरह, कोलाबा वेधशाला ने भी इसी अवधि में 54.5 मिमी मध्यम वर्षा दर्ज की, जबकि एक दिन पहले 5 मिमी बारिश हुई थी. गौरतलब है कि शहर में 1 जुलाई से हर दिन बारिश दर्ज की जा रही है. महीने के पहले 12 दिनों में भारी बारिश के साथ, शहर ने जुलाई की औसत 855.7 मिमी बारिश को पार कर लिया है. मंगलवार सुबह तक जुलाई में कुल 886 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं आईएमडी ने पूरे कोंकण तट पर बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है.
मुंबई को पेयजल की सप्लाई करने वाली झीलों का वॉटर स्टॉक बढ़ा
इस बीच, शहर को पीने के पानी की आपूर्ति करने वाली सात झीलों में पानी का भंडार उनकी कुल क्षमता 14.47 लाख मिलियन लीटर का 50 प्रतिशत हो गया है. मुंबई को भाटसा, मध्य वैतरणा, ऊपरी वैतरणा, तानसा और मोदक सागर से पानी की सप्लाई की जाती है, जो ठाणे और नासिक जिलों में हैं. तुलसी और विहार दो झीलें हैं जो संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में शहर की सीमा के भीतर स्थित हैं.
ये भी पढ़ें
Mumbai Crime News: मुंबई में पुलिस चौकी से कॉन्स्टेबल की सोने की चेन चोरी, थाने में दर्ज कराई शिकायत