Mumbai Rain Update: मुंबई के कई इलाकों में आज फिर भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Mumbai Rain: मुंबई में रविवार को बारिश से राहत मिली थी लेकिन सोमवार को शहर के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने भी शहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
Mumbai Rain: मुंबई शहर में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही थी लेकिन वीकेंड पर बरसात ने शहरवासियों को थोड़ी राहत दी. गौरतलब है कि पिछले दो हफ्तों के दौरान हुई बारि की वजह से शहर को पेयजल की आपूर्ति करने वाली 7 झीलों के जलस्तर में काफी इजाफा हुआ है. झील का स्तर अब आवश्यक मात्रा का 82% हो गया है वहीं तीन झीलें ओवरफ्लो भी हो गई हैं.
मुंबई में आज कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना
बता दें कि रविवार को मुंबई में ज्यादा बारिश दर्ज नहीं की गई. हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने समोवार के लिए शहर में येलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि आज मुंबई के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
जुलाई की औसत बारिश हुई पूरी
गौरतलब है कि कई दिन हुई भारी बारिश ने सुनिश्चित कर दिया है कि शहर के लिए जुलाई का औसत 855 मिमी पूरा हो गया है. आईएमडी कोलाबा और सांताक्रूज वेधशाला द्वारा दर्ज की गई कुल वर्षा अब क्रमशः 1,204 मिमी और 1,427 मिमी है, जो दोनों वेधशालाओं के लिए सामान्य से ऊपर है।
मुंबई में पेयजल सप्लाई करने वाली झीलों का जलभंडार बढ़ा
रविवार को मुंबई को पानी की सप्लाई करने वाली सात झीलों में क्युमुलेटिव स्टॉक 11.88 लाख मिलियन लीटर (82%) था. वहीं शहर में निर्बाध रूप से पानी की आपूर्ति होती रहे, इसके लिए 1 अक्टूबर तक झीलों में 14.47 लाख मिलियन लीटर पानी होना जरूरी है. वैसे बता दें कि इस साल शहर को पेयजल की सप्लाई करने वाली सात झीलों में कुल जल भंडार पिछले दो वर्षों की तुलना ज्यादा है. 2021 में, कुल पानी का स्टॉक 2.26 लाख मिलियन लीटर या आवश्यक मात्रा का सिर्फ 18% था, जबकि 2020 में यह 26% था.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)